Ppanchak

Ppanchak.blogspot.com आस्था, प्रेम, हिन्दी जोक्स, अपडेट न्युज, सामाजिक ज्ञान, रेसिपी, परिवाहिक धारा

Breaking

5/22/2022

पित्त की पथरी के लिए आसान आयुर्वेदिक उपचार

   
                           
   

पित्त की पथरी के लिए आसान आयुर्वेदिक उपचार


गुर्दे की पथरी को निकालना आसान होता है..

लेकिन अगर यह पथरी.. *पित्त की थैली*  यानि *गाल ब्लैडर* में बन जाती है तो आसानी से नही निकलती है...

उसी के लिए एक अचूक योग बता रहा हूँ...

यह योग *गुर्दे या..  पित्त* दोनों ही प्रकार की पथरी पर अचूक प्रभावशाली है...





👇🏻


*सामग्री..*

👇🏻

*चंदनासव*............. 450 ml.

*पंचासव*............... 450 ml.

*हजरुल यहूद भस्म*.. 10 ग्राम

*श्वेत पर्पटी चूर्ण*....... 10 ग्राम

*त्रिविक्रम रस*.......... 10 ग्राम

*ताल मखाना क्षार* ... 10 ग्राम

*अपामार्ग क्षार*......... 10 ग्राम

*यवक्षार*................. 10 ग्राम

*मूली क्षार*............... 10 ग्राम


सभी दवायें आयुर्वेदिक मेंडिक्ल स्टोर पर आसानी से मिल जाती है...

ये दवायें बैद्यनाथ फार्मेसी की भी मिलती हैं...


👉🏻 *दवा लेने का तरीका...*


*चंदनासव और पंचासव* 

को छोड़कर बाकी सभी दवायें एक साथ मिक्स करके एक जगह रख लें..

यह सब पाउडर के रूप में होती हैं...

मिक्स करने के बाद इसकी *आधी चम्मच* की मात्रा को..

सुबह खाली पेट और रात को 10 बजे के लगभग...

*चंदनासाव और पंचासव* के 2-2 चम्मच की मात्रा में बराबर पानी मिलाकर लें...

इस दवा के आगे पीछे 1 घण्टे तक कुछ न खायें...


👉🏻इसके अलावा..

दिन में एक बार..

*3 चम्मच जैतून का तेल..*

*3 चम्मच नींबू का रस..*

*2 चम्मच सेब का सिरका..*

तीनो को मिक्स करके दिन में 2 बार लें...


*नीरी टेबलेट...* 2-2 गोली सुबह शाम कुल्थी की दाल के पानी या *खारी सोडा* (Catch आदि का मिलता है) के साथ लें...


👉🏻कुल्थी की दाल का पानी बनाने के लिए 100 ग्राम कुल्थी की दाल को अच्छे से साफ करके रात में 2 गिलास पानी मे भिगो दें..

सुबह इसको इतना उबालें की एक गिलास पानी रह जाये...

अब इस एक गिलास पानी के दो

 हिस्से करके आधा आधा कर के 2 बार लें.. सुबह शाम...


👉🏻इस प्रयोग के दौरान पानी अधिक से अधिक पीयें...

अन्य कोई पथरी निकालने वाली दवा.. साथ मे न लें...


👉🏻खाली पेट.. हो सके तो.

 सुबह शाम 10-15 मिनट के लिए *कपालभाति*.. प्राणायाम करें...


👉🏻पित्त की पथरी में इतनी दवा काफी है...

फिर भी न निकले तो एक महीने के बाद फिर से यही प्रयोग करें...

गुर्दे की पथरी में फिर से दवा लेने की जरूरत नही पड़ती है..


Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. हमारी ये पोस्ट इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts,please let me know