नाचने वाली का भूत
नाचने वाली का भूत
आज हम बात करेंगे एक नाचने वाली का भूत की कहानी तो
आइये सुरु करते है एक बड़ा नगर था वहाँ एक नदी थी पर
वहाँ कोई जाता नहि था क्यू की वहाँ एक चूडेल रहेती थी
एक बार एक दो मित्र वहाँ से जा रहे थे उन्होंने देखा एक
ख़ूबसूरत लड़की खड़ी थी वे दोनो वहाँ गये ओर कहाँ कूच
मदद चाहिये क्या लड़की ने कहा मेरी पायल गुम हो गई है
दोनो मित्र नीचे जूककर पायल खोज ने लगे इतनेमेंही उस
लड़की ने दोने के सिर से एक एक बाल तोड़े अब वो दोनो
उसके ग़ुलाम हो गये फिर उस लड़की ने दोनो को नाचने को
कहा दोनो को बहोत देर तक नचाया फिर उसका जी भर
गया तब उसने कहा अब आप एक दूसरे को मार डालो फिर
दोनो ने एक दूसरे को सारी मार दी ओर दोनो मर गये वो
सबको एसा करती पहेले ग़ुलाम बनाती फिर मनोरंजन
करती बाद में मार डालतीं एक बार क्या हुवाँ एक पति
पत्नी गाड़ी लेके उस नदी के पास से गुज़र रहे थे पत्नी ने
कहा देखिये एस रास्ते में एक चूडेल रहेती है हमें यहाँ से
नहि आना चाहिये पति ने कहा में एसी बातोंको नहि मानता
जेसे ही नदी के पास पहोचे तो उन्होंने देखा एक बूढ़ी
ओरत खड़ी थी उन्होंने गाड़ी खड़ी की वो ओरत पास आइ
कहेने लगी मूँजें पास वाले गाँव तक छोड़ दोगे मुझे बहोत देर हो गई है दोनो को दया आइ उसे गाड़ी में बिठाया फिर पत्नी
ने बूढ़ी ओरत से पूछा माँजी हमने सुना है की यहाँ चूडेल रहेती
है क्या ये बात सच है माँजी ने कहा हाँ सच है ये एक नाचने
वाली का भूत है कूच साल पहेले इस नगर में एक नाचने वाली
आइ वो बहोत ख़ूब सूरत थी उसका नाम दामिनी था नगर के
सोखींन लोग उसका नाच देखने जाते ओर सब जी भर के पेसे
उड़ाते एक दिन नगर एक धनवान धर का लड़का नाच देखने
आया उसे दामिनी इतनी भा गई के वो हर रोज़ आने लगा
दामिनी को कभी पेसे देता तो कभी सोने की कोई चीज़
एक बार उस लड़कें ने दामिनी को कहा में तुमसे प्यार करता
हु में तुमसे शादी करना चाहता हु दामिनी उसकी मीठी मीठी
बातों में आगई ओर उसे प्यार करने लगी फिर दोनो एक दूजे
के प्यार में खोगए एक दिन दामिनी को पता चला के उस लड़के की शादी तय हो गई है वो उसे मिली ओर कहेने लगी
में ये क्या सुन रही हु के तुम्हारी शादी तय होगई है तूने तो
मुझसे से शादी करने का वादा किया था लड़का बोला तू
तो मेरे मनोरंजन के किये है तुम जेसी नाचने वाली से में तो
क्या कोई भी शादी नहि कर सकता दामिनी टूट गई वो
सरपंच के पास गई पर उसको वहासे कोई न्याय नहि मिला
फिर उसने नदी में डूब के अपनी जान देदी फिर वो भूत बन
गई फिर वो उस लड़के पास गई ओर बोली तुम मुझसे शादी
ना करो ना सही पर मुझसे दूर मत जाओ फिर दोनो नदी
किनारे गये फिर दामिनी ने उसके सिर से बाल तोड़ा अब वो
उसका ग़ुलाम हो गया दामिनी ने पहेले उसे बहोत नचाया फिर
उसे नदी में कूद जाने को कहा वो कूद गया ओर मर गया
फिर पत्नी ने माज़ी को कहा उसका बदला पूरा हो गया तो
वो दूसरों को क्यू मारती है फिर मजीने पति ओर पत्नी के
सिर से बाल तोड़ा ओर कहेने लगी तुम दोनो को दामिनी
पे बिलकुल दया नहि आइ तो अब आपको भी मरना होगा
दामिनी ने पति को आदेस किया की गाड़ी को नदी में ले
जाओ जेसे ही गाड़ी नदी में गई ओर पति पत्नी मर गये
दामिनी हंस हंस कर बोलने लगी जिसे भी मूँजपे दया नहि
आएगी वो मारा जाएगा
दोस्तों अगर आपको मेरी ये कहानी पसंद आइ हो तो उसे
फोलो करे ओर शेर ज़रूर करे
जय हिन्द
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts,please let me know