कड़ी का राजा मल्हारराव
मित्रों आज हम बात करेंगे कड़ी सहेर की कड़ी जो सोने
की दडि के नाम से जानी जाती है कड़ी में हर प्रकार के
उधयोग है आज कड़ी नामचीन सहेरो में जाना जाता है
लेकिन आज हम बात करेंगे कड़ी के राजा मल्हारराव
की हमें उनके बारेमे ज़्यादा तो मालूम नहि पर जितना
सुना है उतना बताने की कोसिस करता हु हमने सुना है
की राजा स्वभाव का क्रोधी था लेकिन अपनी प्रजा का
पूरा ध्यान रखता था उसके राज मे प्रजा सूखि थी एक
दिन की बात है किसिने राजा से कहा एक दूध का
व्यापारी लोगोको दूध में पानी मिलाकर देता है फिर राजा
ने उसे एक बोरिंग दी फिर भी व्यापारी दूध में पानी
मिलता रहा ये बात राजा को पता चली तो उसने उस
व्यापारी को ज़िन्दा दफ़ना दिया ओर उसके ऊपर एक
मीनार बना दिया जो जो भी ग़लत काम करता तो राजा
उसे दफ़ना कर मीनार बनता इस भय से राज्य में कभी
चोरी या कोई बुरे काम नहि होते थे एक समय की बात
है चैत्र नवरात्रि का दिन चल रहे थे उन दिनो में राजा
नगर की सवारी पे निकला उसने देखा की हर जगह
माताजी की पूजा चल रही है कई जगह तो भुवे धुन
रहे थे राजा को एसी बातों पे भरोसा नहि था उसने
नगर के सारे भुवे को ओर तांत्रिकों को दरबार में बुलाया
ओर राजाने सबको कहा के आप सबको कितना
भरोसा है अपनी देवी शक्ति पर सभी ने कहा राजन
अगर हममें आस्था हो तो माँ सभी काम करती है
फिर राजाने एक मटका मँगवाया उसमें राजाने पहेले
से ही एक कद्दू रखा था अब वो उसके अंदर बड़ा हो
चुका था राजा ने कहा अगर आप में सच्ची भक्ति ओर
आस्था है तो आपको ये कद्दू निकाल ना है ओर वो भी
बिना मटका फोड़ें अगर एसा नहि कर पाये तो आप
सबको कारावास में डाल दूँगा एसा सुन कर सब डर
गये ओर ये काम कोई नहि कर सका राजाने सबको
कारावास में डालदिया ओर कहा एसा कूच नहि होता
किसिने राजा से कहा नहि राजन आपको पर्चा देखना
है तो आप वीरमगाव के जीवन वागरी बुलाये वो माँ
का सच्चा भक्त है राजा ने उसे भी बुलाने को कहा
सैनिक जीवन वागरी के पास गये ओर कहा राजा ने
तूजे बुलाया है जीवन ने कहा क्या काम है क्यू मूँजें
बुलाया है सैनिक ने कहा राजा तुम्हारी भक्ति का
इम्तिहान लेना चाहता है जीवन ने कहा में अपनी माँ
की राजा के बिना में नहि आ सकता
सिपाई ने कहा तूजे जो करना है वो
कर पर तूजे आना तो पड़ेगा फिर जीवन माताजी को प्रार्थना
करने लगा हे माँ आज तेरे भक्त की परीक्षा हो रही है तू ही
कूच रास्ता दिखा माताजी ने उसे संकेत दिया के तू जा में
तेरे आगेही हु जीवन ने कहा माँ मूँजें केसे पता चलेगा के
आप वहाँ आगई है मॉ ने कहा जव काली बिल्ली तेरा रास्ता
काटे तो समज ना के में आगई हु फिर जीवन को राजा के
पास लेगाए राजा महेल के सातवें माल पे थे जीवन को वहाँ
ले जा रहे थे तभी काली बिल्ली ने रास्ता काटा जीवन समज
गया मॉ मेरे पासही है फिर वो राजा के पास गया राजाने कहा
मूँजें देवी सकती पे कोई भरोसा नहि तू अगर इस मटके के
अंदर मटके जितना कद्दू है तू उसे निकाले ओर मटका ना टूटे
तो में मानू की माताजी होते है लेकिन एक बात जान ले मेने
नगर के जितने भी भुवे तांत्रिक है उन सबको मेने कारावास में
डाला है तू अगर ये काम नहि कर पाया तो में तेरा सर कटवा
दूँगा जीवन ने कहा राजन मूँजें मोत की बिक नहि पर आप जो
कर रहे हो वो ठीक नहि फिर राजा बोला तूने आज तक सवालों
उल्लू बनाया अब तेरी पोल खुल चुकी है राजा को
उल्लू बनाया अब तेरी पोल खुल चुकी है राजा को
इतना बोलते ही जीवन का शरीर धरूजने लगा अचानक महेल
हिलने लगा फिर जीवन ने मटका एक हाथ से उठाया ओर दूसरे
हाथ से उसने कद्दू निकल दिया राजा गभरा गया वो
हाथ से उसने कद्दू निकल दिया राजा गभरा गया वो
समज गया के जीवन के सरिर में माँ आगई है वो माँ से माफ़ी
मागने लगा मॉ मूँजें माफ़ कर दो मुझसे बहोत बड़ी ग़लती हो
गई है माँ ने उसे माफ़ किया ओर कहा की तूजे यहाँ मेरा मंदिर
बनाना है ओर तब से राजा ने उसी जगा माताजी का मंदिर
बनाया ओर वो भी मा का पुजारी हो गया
अगर आपको मेरा ये लेख पसंद आया हो तो इसे फोलो ज़रूर
करे ओर शेर भी करे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts,please let me know