दर्द भरी शायरी
♥️ जो नज़र से गुज़र जाया करते है,
वो सितारे अक्सर टूट जाया करते है,
कूच लोग दर्द को बया नहि होने देते,
बस चुपचाप बिखर जाया करते है ♥️
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
♥️ ये अलग बात है की वो मूँजें हासिल नहि,
मगर उसके सिवा कोई मेरे इश्क़ के क़ाबिल नहि ♥️
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
♥️ निकल दे निचोड़ कर मेरी रंगों से सारा ख़ून,
अगर नाई वफ़ा नज़र किसी कतरें में तो बेवफ़ा कहे देना ♥️
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
♥️ आँखों से दूर दिल के क़रीब था,
में उसका वो मेरा नसीब था ,
ना कभी मिला ना कभी जुदा हुवा,
रिसता हम दोनो का कितना अजीब था ♥️
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
♥️ किसिने मुझसे पूछा जब तुम्हारा दिल
तोड़ा गया तब तूमें दर्द नहि हुआ ?
मेने हसकर जवाब दिया दिल तोड़ने वाला
इतना ख़ुश था कि में अपना दर्द भूल गया ♥️
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
♥️ चीज़ बेवफ़ाई से बड़कर क्या होगी,
ग़म-ए- हालत जुदाई से बड़कर क्या होगी ,
जिसे देनी हो सज़ा उम्रभर के लिये,
सज़ा तन्हाई से बड़कर क्या होगी ♥️
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
♥️ भुलकर हमें तुम रहेत हो सलामत,
तो भुलकर तुमको संभलना दमे भी आता है,
मेरी फीतरत ने ये आदत नहि है वरना
तेरी तरह बदल जाना मूँजें भी आता है ♥️
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
♥️ अगर तुम जाने ही लगे हो तो
पलट कर मत देखना
क्यूकी मोत की सज़ा लिखने के बाद
क़लम तोड़ दी जाती है ...♥️
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
♥️ मूजे किसी ने पूछा दर्द की क़ीमत क्या है,
मेने कहा मूजे पता नहि लोग तो मूजे
मुक्त में दे जाते है..♥️
~~~~~~~~~~~~~~~<~~~~~~~~~
♥️ प्यार किया बदनाम हो गये
चर्चे हमारे सरे आम हो गये
ज़ालिम ने दिल उस वक़्त तोड़ा
जब हम उसके ग़ुलाम हो गये ♥️
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts,please let me know