Ppanchak

Ppanchak.blogspot.com आस्था, प्रेम, हिन्दी जोक्स, अपडेट न्युज, सामाजिक ज्ञान, रेसिपी, परिवाहिक धारा

Breaking

3/15/2022

प्रोस्‍टेट कैंसर से बचना है तो खाएं अनार

   
                           
   

प्रोस्‍टेट कैंसर से बचना है तो खाएं अनार


पुरुषों में हार्ट ड‍िसीज, टाइप 2 डायब‍िटीज, प्रोस्‍टेट कैंसर जैसी समस्‍याओं को दूर करता है अनार, जानें अन्‍य फायदे   





पुरुषों में अनार का सेवन करने से प्रोस्‍टेट कैंसर, इरेक्टाइल डिसफंक्शन, इंफर्टिलिटी जैसी समस्‍या दूर होती है। अन्‍य फायदों की बात करें तो ब्‍लड फ्लो को बेहतर करने के ल‍िए अनार का सेवन फायदेमंद होता है, इससे ब्‍लड क्‍लॉट नहीं बनते और आर्टरीज़ में कोलेस्ट्रॉल  नहीं जमा होता। हाई बीपी के मरीजों के ल‍िए अनार का सेवन फायदेमंद होता है इससे ब्‍लड प्रेशर की समस्‍या नहीं होती।याद्दाश्‍त बढ़ाने के ल‍िए अनार का सेवन फायदेमंद माना जाता है। आपको मेमोरी पॉवर बढ़ाने के ल‍िए अनार के जूस का सेवन करना चाह‍िए। अनार में व‍िटाम‍िन सी और व‍िटाम‍िन ई मौजूद होता है इसके अलावा इसमें फोलेट, पोटैश‍ियम और व‍िटाम‍िन के भी मौजूद होता है। इस लेख में हम पुरुषों के ल‍िए अनार के फायदों पर बात करेंगे।


1. प्रोस्‍टेट कैंसर से बचना है तो अनार खाएं (Pomegranate prevents prostate cancer in men)

अनार का सेवन (pomegranate benefits for men) करने से पुरुषों में प्रोस्‍टेट कैंसर के लक्षण से बचाव होता है। अनार में मौजूद सैल्‍स, कैंसर के सैल्‍स को मल्‍टीप्‍लाई होने से रोकते हैं, डॉ स्‍म‍िता के मुताब‍िक एक र‍िसर्च में जब प्रोस्‍टेट कैंसर के सैल्‍स को अनार के जूस के साथ लैब में टेस्‍ट क‍िया गया तो अनार के सैल्‍स ने कैंसर के सैल्‍स को ग्रो होने से रोका। 


2. इरेक्टाइल डिसफंक्शन से बचने के ल‍िए अनार खाएं (Pomegranate prevents erectile dysfunction in men)

पुरुषों में इरेक्टाइल ड‍िसफंक्‍शन की समस्‍या को दूर करता है अनार। पुरुषों में इस समस्‍या के केस लगातार बढ़ रहे हैं, अगर आप रोजाना एक ग‍िलास अनार के जूस का सेवन करें तो इस समस्‍या से आसानी से न‍िजात पा सकते हैं। अनार के जूस में नाइट्रेट होता है ज‍िससे ब्‍लड फ्लो पूरे शरीर में बेहतर होता है और इरेक्टाइल डिसफंक्शन (erectile dysfunction in hindi) की समस्या दूर होती है।   


3. हार्ट र‍िस्‍क को कम करता है अनार (Pomegranate prevents heart disease in men)

हार्ट ड‍िसीज से पीड़‍ित मरीजों की संख्‍या में पुरुष ज्‍यादा होते हैं। हाई कोलेस्‍ट्रॉल और हाई बीपी का र‍िस्‍क पुरुषों में मह‍िलाओं के मुकाबले ज्‍यादा होता है। अगर आप अनार के जूस का सेवन रोजाना करें तो हार्ट र‍िस्‍क कम हो सकता है और आप हार्ट की गंभीर बीमार‍ियां पीछे छोड़ सकते हैं। अनार के जूस में पॉलीफ‍िनॉल्‍स (polyphenols) मौजूद होते हैं जो हार्ट र‍िस्‍क को कम करते हैं।

   

4. अनार से घटता है टाइप 2 डायब‍िटीज का र‍िस्‍क (Pomegranate prevents type 2 diabetes in men)

अगर आप अनार का सेवन करते हैं तो टाइप 2 डायब‍िटीज का र‍िस्‍क भी कम होगा। अनार में र‍िस‍िसट‍िन resistin होता है, ये एक तरह का हार्मोन है जो इंसुल‍िन लेवल को कंट्रोल में रखता है। अनार में मौजूद एस‍िड से लोगों को ब्‍लड शुगर लेवल बढ़ने की समस्‍या भी नहीं होती है। 


5. पुरुषों में इंफर्टिलिटी को दूर करे अनार (Pomegranate prevents infertility in men)

पुरुषों में इंफर्ट‍िल‍िटी की समस्‍या (infertility in men) को दूर करने में अनार फायदेमंद माना जाता है। अनार का सेवन करने से  टेस्टोस्टेरोन की मात्रा बढ़ती है और स्‍पर्म क्‍वॉल‍िटी बेहतर होती है। अनार के जूस का सेवन भी इंफर्ट‍िल‍िटी दूर करने में फायदेमंद माना जाता है। पुरुषों में शारीर‍िक कमजोरी को दूर करने के ल‍िए भी अनार का सेवन फायदेमंद होता है। अनार में कैल्‍श‍ियम, सोड‍ियम, पोटैश‍ियम, आयरन, व‍िटाम‍िन आद‍ि मौजूद होते हैं, अनार के दाने खाने से शरीर तंदुरुस्‍त रहता है। 


नोध : आपको अनार का सेवन करने से पेट में दर्द या अन्‍य कोई समस्‍या होती है तो आप डॉक्‍टर से सलाह लेकर ही उसका सेवन करें, ज‍िन लोगों को स्‍क‍िन एलर्जी होती है उन्‍हें भी डॉक्‍टर की सलाह पर ही इसका सेवन करना चाह‍िए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts,please let me know