Ppanchak

Ppanchak.blogspot.com आस्था, प्रेम, हिन्दी जोक्स, अपडेट न्युज, सामाजिक ज्ञान, रेसिपी, परिवाहिक धारा

Breaking

1/26/2022

भारत माता का पर्व दिवस यानि 25 जनवरी ( गणतंत्र दिवस जनतंत्र दिवस )

   
                           
   

भारत माता का पर्व दिवस यानि 25 जनवरी गणतंत्र दिवस जन तंत्र दिवस )




*- 25 जनवरी की तारीख का ऐतिहासिक महत्व। *

......................................

*गणतंत्र = जिस दिन जनता को सत्ता मिली*

.....................................

*तो, लोगों को क्या शक्ति मिली? *

* - गणतंत्र दिवस का उदय कब और कहां और कब हुआ? *

(भारत के इस भवन की नींव - मूल के बारे में जानिए। )

______________________

*- 23 तारीख का ऐतिहासिक महत्व। *

*- 51-12 1925 मध्यरात्रि राष्ट्रीय कांग्रेस अधिवेशन लाहौर में स्वतंत्र सेनानियों के साथ आयोजित किया गया। *

*- यह अधिवेशन जवाहरलाल नेहरू की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। *

*- 25 जनवरी 1950 तक अंग्रेजी हुकूमत पूर्ण स्वराज देने को तैयार नहीं हुई तो भारत अपने आप को स्वतंत्र देश घोषित कर देगा। *

*- उस समय 1950 की 25 जनवरी को अंग्रेजी हुकूमत ने कोई एक्शन नहीं लिया, और पूरे देश में पूर्ण स्वराज का नारा लगा। *

*- इस प्रकार 23 जनवरी को भारत देश को स्वराज प्राप्त करने की नींव बना था। और जनता में सत्ता हासिल करने के लिए देशभक्ति की लहर थी। *

*- लाहौर सम्मेलन में इस देश की आजादी ने जो बिंदु तय किए थे स्वतंत्र सेनानियों ने,*

......................................

* - उस दिन 28. 1 1530 से 15 अगस्त 19 तक देश आजाद होने तक पूर्ण स्वराज दिवस (26. 1) जिसे गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है।*

......................................

*-14 अगस्त देश आजाद हो गया लेकिन देश में संविधान नहीं था। *

*-बाबासाहेब आंबेडकर की अध्यक्षता में दो साल 11 दिन कड़ी मेहनत करके संविधान तैयार किया गया। *

*- ૬. 11. 5वें दिन देश का संविधान तैयार हो गया। *

* - और 23. 11. 14 तारीख को कार्यान्वयन के लिए प्रस्तुत*

*-25. 1 190 के दिन सभी सांसदों ने हस्ताक्षर किये *

*- "25. 1 1950 "26" के दिन लिए गए ऐतिहासिक निर्णय को ध्यान में रखते हुए। 1 190 के दिन देश में संविधान लागू हुआ था". *

*- जैसे रामायण, गीता हमारे सांस्कृतिक ग्रंथ हैं, जितना महत्वपूर्ण है, उतना ही महत्वपूर्ण हमारे देश के संविधान का ग्रंथ है। *

*- क्योंकि यह एक राष्ट्रगान है और शीर्ष सैन्य, नौसेना, वायु सेना और अन्य नेताओं और नागरिकों की उपस्थिति में तिरंगे झंडे के साथ सलामी दी जाती है। *

......................................

*-आइए, इस दिन हम भी हृदय से नमन करते हुए राष्ट्रीय पर्व मनाएं। *

......................................

*जन्मदिन मुबारक भारत माता 26.1.1950*

______________________

🌷🌷🌷🙏🌷🌷🌷

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts,please let me know