2/13/2023
पेड़ और चिड़िया की कहानी
(((( पेड़ और चिड़िया की कहानी ))))
.
एक नदी के किनारे दो पेड़ थे। उस रास्ते एक छोटी सी चिड़िया गुजरी और पहले पेड़ से पूछा-बारिश होने वाला है, क्या मैं और मेरे बच्चे तुम्हारे टहनी में घोसला बनाकर रह सकते हैं।
.
लेकिन वो पेड़ ने मना कर दिया। चिड़िया फिर दूसरे पेड़ के पास गई और वही सवाल पूछा..
.
दूसरा पेड़ मान गया, चिड़िया अपने बच्चों के साथ खुशी-खुशी दूसरे पेड़ में घोसला बना कर रहने लगी..
.
एक दिन इतनी अधिक बारिश हुई कि इसी दौरान पहला पेड़ जड़ से उखड़ कर पानी मे बह गया।
.
जब चिड़िया ने उस पेड़ को बहते हुए देखा तो कहा..
.
जब तुमसे मैं और मेरे बच्चे शरण के लिये आई तब तुमने मना कर दिया था, अब देखो तुम्हारे उसी रूखी बर्ताव की सजा तुम्हे मिल रही है।
.
जिसका उत्तर पेड़ ने मुस्कुराते हुए दिया मैं जानता था मेरी जड़ें कमजोर है और इस बारिश में टिक नहीं पाऊंगा..
.
मैं तुम्हारी और बच्चे की जान खतरे में नहीं डालना चाहता था, मना करने के लिए मुझे क्षमा कर दो,और ये कहते- कहते पेड़ बह गया।
.
मित्रों..! किसी के इंकार को हमेशा उनकी कठोरता न समझे.. क्या पता उसके उसी इंकार से आप का भला हो..
.
कौन किस परिस्थिति में है शायद हम नहीं समझ पाए, इसलिए किसी के चरित्र और शैली को उनके वर्तमान व्यवहार से ना तौलें।
.
साभार :- bhaktipath wordpress
Bhakti Kathayen भक्ति कथायें
~~~~~~~~~~~~~~~~~
((((((( जय जय श्री राधे )))))))
~~~~~~~~~~~~~~~~~
Recommended Articles
- सामाजिक ज्ञान
पेड़ और चिड़िया की कहानीFeb 13, 2023
(((( पेड़ और चिड़िया की कहानी )))).एक नदी के किनारे दो पेड़ थे। उस रास्ते एक छोटी सी चिड़िया गुजरी और पहले पेड़ से पूछा-बारिश होने वाला है, क्या मैं और मेर...
- सामाजिक ज्ञान
Health-Tips : हमेशा काम आने वाले 51 अचूक नुस्खेFeb 05, 2023
Health-Tips : हमेशा काम आने वाले 51 अचूक नुस्खे हमारे जीवन में रोगों का प्रभाव पड़ता ही रहता है -हम छोटी-मोटी बीमारियों का इलाज स्वयं कर सकत...
- सामाजिक ज्ञान
अति सुन्दर,सनातन घड़ीJan 25, 2023
*🌹अति सुन्दर,सनातन घड़ी🌹* *12:00* बजने के स्थान पर *आदित्य* लिखा हुआ है जिसका अर्थ यह है कि *सूर्य 12 प्रकार* के होते हैं। *1:00* बजने के स्थान पर ...
- सामाजिक ज्ञान
रावण संहिता के प्राचीन तांत्रिक उपायJan 21, 2023
रावण संहिता के प्राचीन तांत्रिक उपाय〰〰🌼〰〰🌼〰〰🌼〰〰रावण का संबंध असुर वंश से था, लेकिन वह सभी शास्त्रों का जानकार और प्रकाण्ड विद्वान भी था। रावण ने ज्...
Labels:
सामाजिक ज्ञान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts,please let me know