1 मार्च 2022 : पंचाग और राशिफल
🕉️शुभ मंगलवार✴️
__________दैनिक पंचांग विवरण_________
✴️🌅✴️✴️🌞✴️✴️🌅✴️
आज दिनांक....................... 01.03.2022
कलियुग संवत्.............................. 5123
विक्रम संवत................................ 2078
शक संवत................................... 1943
संवत्सर.................................. श्री राक्षस
अयन........................................... उत्तर
गोल.......................................... .दक्षिण
ऋतु............................................ .वसंत
मास......................................... फाल्गुन
पक्ष............................................. कृष्ण
तिथि.. चतुर्दशी. रात्रि. 1.00* तक / अमावस्या
वार......................................... मंगलवार
नक्षत्र.... धनिष्ठा. रात्रि. 3.47* तक / शतभिषा
चंद्र राशि.........मकर. अपरा. 4.30 तक / कुंभ
योग............. परिघ. पूर्वा. 11.16 तक / शिव
करण............. विष्टि(भद्रा)-अपरा. 2.06 तक
करण..... शकुनी. रात्रि. 1.00* तक / चतुष्पद
____________________________________
🌞✴️✴️🌅✴️✴️🌞
नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो
वह समय अर्द्ध रात्रि बाद सूर्योदय तक का है
**********************************
____________________________________
सूर्योंदयास्त दिनमानादि अन्य आवश्यक सूचना
✴️🏵️🌅🏵️🌞🏵️🌅🏵️✴️
सूर्योदय...............................6.55.54 पर
सूर्यास्त...............................6.32.01 पर
दिनमान................................ 11.36.07
रात्रिमान................................ 12.22.56
चंद्रास्त......................... 5.13.26 PM पर
चंद्रोदय........................ 6.47.24 AM पर
राहुकाल... अपरा. 3.38 से 5.05 तक(अशुभ)
यमघंट..... प्रातः 9.50 से 11.47 तक(अशुभ)
अभिजित.......... मध्या.12.21 से 1.07 तक
पंचक आरंभ....... आज अपरा. 4.30 उपरांत
पंचक समाप्ति... 5.03.2022 रात्रि.2.28* पर
शुभ हवन मुहूर्त(अग्निवास)......... आज नहीं है
दिशाशूल............................... उत्तर दिशा
दोष निवारण........ गुड़ का सेवन कर यात्रा करें
____________________________________
🌅✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️🌅
भद्रा मेष, वृष, मिथुन, वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या, तुला, धनु, मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ, मीन, कर्क, सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं इसी तरह भद्रा फल विचार करें..
___________________________________
________सूर्योदय कालीन ग्रह स्थिति______
🕉️✴️🌅✴️🌞✴️🌅✴️🕉️
ग्रह राशि. अंश. कला. नक्षत्र चरणाक्षर
सूर्य..............कुम्भ 16°16' शतभिष, 3 सी
चन्द्र .............. मकर 24°18' धनिष्ठा, 1 गा
बुध................ मकर 22°34' श्रवण, 4 खो
शुक्र ........... मकर 1°29' उत्तराषाढा, 2 भो
मंगल ........ मकर 1°59' उत्तराषाढा, 2 भो
बृहस्पति ....... कुम्भ 19°41' शतभिष, 4 सू
शनि .............. मकर 24°43' धनिष्ठा, 1 गा
राहु................. वृषभ 2°19' कृत्तिका, 2 ई
केतु............. वृश्चिक 2°19' विशाखा, 4 तो
____________________________________
चौघड़िया (दिन-रात)******केवल शुभ कारक
✴️🌅✴️✴️🌞✴️✴️🌅✴️
✴️🌅दिन का चौघड़िया🌅✴️.
चंचल.............. प्रातः 9.50 से 11.17 तक
लाभ............. पूर्वा. 11.17 से 12.44 तक
अमृत.............अपरा. 12.44 से 2.11 तक
शुभ.................अपरा. 3.38 से 5.05 तक
✴️🌅रात्रि का चौघड़िया🌅✴️
लाभ..................रात्रि. 8.05 से 9.38 तक
शुभ......... रात्रि.11.11 से 12.44 AM तक
अमृत.. रात्रि. 12.44 AM से 2.16 AM तक
चंचल.... रात्रि. 2.16 AM से 3.49 AM तक
(विशेष - ज्योतिष शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है )
__________________________________
🔱🌅🔱🔱🌞🔱🔱🌅🔱
*शुभ शिववास की तिथियां*
शुक्ल पक्ष-2-----5-----6---- 9-------12----13.
कृष्ण पक्ष-1---4----5----8---11----12----30.
___________________________________
✴️🏵️🌅🏵️✴️🏵️🌅🏵️✴️
दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण
जानकारी विशेष -यदि किसी बालक का जन्म गंड मूल(रेवती, अश्विनी, अश्लेषा, मघा, ज्येष्ठा और मूल) नक्षत्रों में होता है तो नक्षत्र शांति को आवश्यक माना गया है..
आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण अनुसार राशिगत् नामाक्षर.
10.54 AM तक-----धनिष्ठा---1-----(गा)
04.30 PM तक-----धनिष्ठा---2-----(गी)
___________राशि मकर-पाया ताम्र_______
___________________________________
10.08 PM तक-----धनिष्ठा---3------(गू)
03.47 AM तक-----धनिष्ठा---4------(गे)
उपरांत रात्रि तक---शतभिषा---1-----(गो)
__________राशि कुंभ -पाया ताम्र ________
___________________________________
____________आज का दिन____________
✴️🌅✴️✴️🌞✴️✴️🌅✴️
व्रत विशेष......महाशिवरात्रि जागरण अभिषेक
दिन विशेष..... दयानंद सरस्वती बोधोत्सव पर्व
दिन विशेष..... .मार्च मास 2022 ईस्वी.आरंभ
पंचक आरंभ................... अपरा. 4.30 पर
विष्टि(भद्रा)........................अपरा. 2.06 तक
खगोलीय.................................... नहीं है
सर्वा.सि.योग................................ नहीं है
सिद्ध रवियोग.................................. .नहीं
____________________________________
_____________आज विशेष _____________
✴️🌅✴️✴️🌞✴️✴️🌅✴️
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर पर करें 9 आसान उपाय, जीवन में आयेगी सुख-समृद्धि
फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। इस साल यह त्योहार 1 मार्च को मनाया जाएगा। महादेव का यह पवित्र महापर्व बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। भगवान शिवजी को भोलेनाथ भी कहा जाता है। हालांकि शंकर जितने भोले और आसानी से प्रसन्न हो जाते हैं। वहीं उनका गुस्सा भी उतना भी भयंकर है। मान्यता के अनुसार जो जातक महाशिवरात्रि का व्रत रखता है। उसे पूरे साल के व्रतों का पुण्य मिलता है। महाशिवरात्रि के दिन विधि विधान से भगवान शिव की पूजा अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन कुछ विशेष उपाय से देवाधिदेव महादेव प्रसन्न होते हैं। वह भक्त की सभी इच्छा पूरी करते हैं।
1. अगर विवाह में अड़चन आ रही है, तो शिवलिंग पर केसर मिलाकर दूध चढ़ाएं। जल्द ही विवाह के योग बनेंगे।
2. मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं। इस दौरान भगवान शिवजी का ध्यान करें। यह धन प्राप्ति का सरल उपाय है।
3. महाशिवरात्रि पर 21 बिल्व पत्रों पर चंदन से ऊं नमः शिवाय लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाएं। इससे इच्छाएं पूरी हो सकती हैं।
4. महाशिवरात्रि पर बैल को हरा चारा खिलाएं। इससे जीवन में सुख-समृद्धि आएगी।
5. महाशिवरात्रि पर गरीबों को भोजन कराएं। इससे घर में अन्न की कमी नहीं होगी।
6. पानी में काले तिल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें। इससे मन को शांति मिलेगी।
7. शिवरात्रि पर घर में पारद के शिवलिंग की स्थापना करने और प्रतिदिन पूजन करने से आमदनी बढ़ने के योग बनते हैं।
8. महाशिवरात्रि के दिन आटे से 11 शिवलिंग बनाएं और 11 बार उनका जलाभिषेक करें। इस उपाय से संतान प्राप्ति के योग बनते हैं।
9. भगवान शिवजी को तिल व जौ अर्पित करें। इससे पापों का नाश और सुख में वृद्धि होती है।
___________☀️🏵️🌅🏵️✴️__________
विशेष-प्रदत्त जानकारी व परामर्श शास्त्र सम्मत् दृष्टिकोण की अभिव्यक्ति मात्र है कोई भी कार्य किसी विशेषज्ञ से परामर्श लेकर ही करें...
___________________________________
🏵️🌅🌸🌸🌞🌸🌸🌅🏵️
✴️🕉️✴️आज का राशिफल✴️🕉️✴️
✴️✴️🌞✴️✴️
मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)
आज आपका उदार स्वभाव आपके लिए कई ख़ुशनुमा पल लेकर आएगा। अगर सफर कर रहे हैं तो अपने कीमती सामान का विशेष ध्यान रखें अगर आप ऐसा नहीं करते तो सामान के चोरी होने की संभावना है। अपने दोस्तों को अपने उदार स्वभाव का ग़लत फ़ायदा न उठाने दें। आज के दिन अपने प्रिय से कोई तल्ख़ बात न कहें। सहकर्मियों के साथ काम करते वक़्त युक्ति और चतुरता की ज़रूरत होगी। इस राशि के उम्रदराज जातक आज के दिन अपने पुराने मित्रों से खाली समय में मिलने जा सकते हैं। वैवाहिक जीवन में कठिन दौर से गुज़रने के बाद आपको अब कुछ राहत का एहसास होगा।
वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)
आज के दिन अच्छी चीज़ों को ग्रहण करने के लिए आपका दिमाग़ खुला रहेगा। जिन लोगों ने कहीं निवेश किया था आज के दिन आपको आर्थिक हानि होने की संभावना है। पढ़ाई की क़ीमत पर घर से ज़्यादा देर तक बाहर रहना आपको माता-पिता के ग़ुस्से का शिकार बना सकता है। करिअर के लिए योजना बनाना उतना ही आवश्यक है, जितना कि खेलना-कूदना। इसलिए माता-पिता को ख़ुश करने के लिए दोनों में संतुलन बनाना ज़रूरी है। प्रेम-जीवन में आशा की नयी किरण आयेगी। अन्य दिनों की अपेक्षा आज आपके सहकर्मी आपको अधिक समझने की कोशिश करेंगे। दिन की शुरुआत भले ही थोड़ी थकाऊ रहे लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा आपको अच्छे फल मिलने लगेंगे। दिन के अंत में आपको अपने लिए समय मिल पाएगा और आप किसी करीबी से मुलाकात करके इस समय का सदुपयोग कर सकते हैं।
मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)
आज अधिक खाने और ज़्यादा कैलोरी की चीजों से बचें। अचानक नए स्रोतों से धन मिलेगा, जो आपके दिन को ख़ुशनुमा बना देगा। आपकी परेशानी आपके लिए ख़ासी बड़ी हो सकती है, लेकिन आस-पास के लोग आपके दर्द को नहीं समझेंगे। शायद उन्हें लगता हो कि इससे उन्हें कोई लेना-देना नहीं है। प्यार बहार की तरह है; फूलों, रोशनी और तितलियों से भरा हुआ। आज आपका प्रेमी पहलू उभरकर आएगा। आज आपकी कलात्मक और रचनात्मक क्षमता को काफ़ी सराहना मिलेगी और इसके चलते अचानक लाभ मिलने की संभावना भी है। घर के कामों को पूरा करने के बाद इस राशि की गृहणियां आज के दिन फुर्सत में टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देख सकती हैं। वैवाहिक जीवन के दृष्टिकोण से देखें तो चीज़ें आपके पक्ष में जाती हुई नज़र आ रही हैं।
कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)
आज आप अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। यूं तो आज आर्थिक पक्ष अच्छा रहेगा लेकिन इसके साथ ही आपको यह ध्यान भी रखना होगा कि आप अपने पैसे को व्यर्थ में खर्च न करें। ऐसी जानकारी ज़ाहिर न करें, जो व्यक्तिगत और गोपनीय हो। उदास न हों, कभी-कभी विफल होना कोई ख़राब बात नहीं है। वह तो ज़िंदगी की ख़ूबसूरती है। नौकरी पेेशा से जुड़े लोगों को आज कार्यक्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज आप न चाहते हुए भी कोई गलती कर बैठेंगे जिसकी वजह से आपको अपने सीनियर्स की डांट सहनी पड़ सकती है। कारोबारियों के लिए दिन सामान्य रहने की उम्मीद है। जो चीजें आपके लिए आवश्यक नहीं हैं उनपर आज अपना अधिकतर समय आप जाया कर सकते हैं। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से यह थोड़ा मुश्किल वक़्त है।
सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)
आज आपका स्वास्थ्य अनुकूल रहने की पूरी उम्मीद है। अपने अच्छे स्वास्थ्य के चलते आज आप अपने दोस्तों के साथ खेलने का प्लान बना सकते हैं। जमीन या किसी प्रॉपर्टी में निवेश करना आज आपके लिए घातक हो सकता है जितना हो सके इन चीजों में निवेश करने से बचें। आपका मज़ाकिया स्वभाव सामाजिक मेल-जोल की जगहों पर आपकी लोकप्रियता में बढ़ोतरी करेगा। जिनकी सगाई हो चुकी है, वे अपने मंगेतर से बहुत-सी ख़ुशियाँ पाएंगे। सहकर्मियों और कनिष्ठों के चलते चिंता और तनाव के क्षणों का सामना करना पड़ सकता है। खाली समय का सदुपयोग होना चाहिए लेकिन आप आज इस समय का दुरुपयोग करेंगे और इस वजह से आपका मूड भी खराब होगा। आप अपने जीवनसाथी के प्यार की मदद से ज़िन्दगी की मुश्किलों का आसानी से सामना कर सकते हैं।
कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)
आज आपका जीवन-साथी आपके लिए ख़ुशी की वजह साबित होगा। आपको कमीशन, लाभांश या रोयल्टी के ज़रिए फ़ायदा होगा। पढ़ाई की क़ीमत पर घर से ज़्यादा देर तक बाहर रहना आपको माता-पिता के ग़ुस्से का शिकार बना सकता है। करिअर के लिए योजना बनाना उतना ही आवश्यक है, जितना कि खेलना-कूदना। इसलिए माता-पिता को ख़ुश करने के लिए दोनों में संतुलन बनाना ज़रूरी है। आपका प्रिय आपको ख़ुश रखने के लिए कुछ ख़ास करेगा। काम को मनोरंजन के साथ न मिलाएँ। ऐसे बदलाव लाएँ जो आपके रूप-रंग में निखार ला सके और संभावित साथियों को आपकी ओर आकर्षित करे। आपको ख़ुश करने के लिए आपका जीवनसाथी काफ़ी कोशिशें कर सकता है।
तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)
आज आपका ऊर्जा-स्तर ऊँचा रहेगा। आपके पिता की कोई सलाह आज कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ करा सकती है. अपने परिवार की भलाई के लिए मेहनत करें। आपके कामों के पीछे प्यार और दूरदृष्टि की भावना होनी चाहिए, न कि लालच का ज़हर। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और जितना हो सके, इसे उतना अच्छा बनाने की कोशिश करें। जो कला और रंगमंच आदि से जुड़े हैं, उन्हें आज अपना कौशल दिखाने के लिए कई नए मौक़े मिलेंगे। यह ऐसा दिन है जब आप खुद को समय देने की कोशिश करते रहेंगे लेकिन आपको अपने लिए समय नहीं मिल पाएगा।
वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू)
आज आप क्षणिक आवेग में बहकर कोई निर्णय न करें। यह आपके बच्चों के हितों को हानि पहुँचा सकता है। आज संभव है कि आपको धन से जुड़ी कोई समस्या हो लेकिन अपनी सूझबूझ से आप हानि को भी लाभ में बदल सकते हैं। बढ़िया दिन है जब आप सबके ध्यान को अपनी तरफ़ खींचेंगे- आपके सामने चुनने के लिए कई चीज़ें होंगी और आपके सामने समस्या यह होगी कि किसे पहले चुना जाए। अपने प्रिय की ईमानदारी पर शक न करें। अपने चारों ओर होने वाली गतिविधियों का ध्यान रखें, क्योंकि आपके काम का श्रेय कोई दूसरा ले सकता है। वह काम जो आज आप दूसरों के लिए स्वेच्छा से करेंगे, न सिर्फ़ औरों के लिए मददगार साबित होगा बल्कि आपके दिल में ख़ुद की छवि भी सकारात्मक होगी।
धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)
आज आपकी ओर से समर्पित दिल और बहादुरी का जज़्बा आपके जीवन-साथी को ख़ुशी दे सकता है। दिन के दूसरे हिस्से में आर्थिक तौर पर फ़ायदा होगा। अपने परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों पर ध्यान देना आज आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। प्रेमी को आज आपकी कोई बात चुभ सकती है। वो आपसे रुठें इससे ही पहले ही अपनी गलती का अहसास कर लें और उन्हें मना लें। हालाँकि वरिष्ठों से कुछ विरोध के स्वर सुनाई देंगे- लेकिन फिर भी आपको दिमाग़ ठण्डा रखने की ज़रूरत है। आज आप बिना किसी वजह के कुछ लोगों के साथ उलझ सकते हैं। ऐसा करना आपके मूड को तो खराब करेगा ही साथ ही इससे आपका कीमती समय भी बर्बाद होगा। वैवाहिक जीवन में सूखे-सर्दीले दौर के बाद आपको धूप नसीब हो सकती है।
मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)
आपको आज महत्वपूर्ण निर्णय लेने होंगे, जिसके चलते आपको तनाव और बेचैनी का सामना करना पड़ सकता है। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। बच्चे आपको अपनी उपलब्धियों से गर्व का अनुभव कराएंगे। प्यार के मामले में आज आप ग़लत समझे जा सकते हैं। आप लम्बे समय से दफ़्तर में किसी से बात करना चाह रहे थे। आज ऐसा होना मुमकिन है। आपके द्वारा आज खाली समय में ऐसे काम किये जाएंगे जिनके बारे में आप अक्सर सोचा करते हैं लेकिन उन कामों को कर पाने में समर्थ नहीं हो पाते। संभव है कि महरी या काम वाली बाई की तरफ़ से कोई परेशानी खड़ी हो, जिससे आपके व आपके जीवनसाथी को तनाव संभव है।
कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)
आशावादी बनें और उजले पक्ष को देखें। आपका विश्वास और उम्मीद आपकी इच्छाओं व आशाओं के लिए नए दरवाज़े खोलेंगी। अचानक आए ख़र्चे आर्थिक बोझ बढ़ा सकते हैं। घर में और आस-पास छोटे-मोटे बदलाव घर की सजावट में चार चांद लगा देंगे। ज़रा संभल कर, क्योंकि आज आपका प्रिय आपको मक्खन लगा सकता है - मैं तुम्हारे बग़ैर इस दुनिया में नहीं रह सकता/सकती। आज आप एक टीम का नेतृत्व करने के लिए मज़बूत स्थिति में होंगे और लक्ष्य को पाने के लिए मिलकर काम करेंगे। अपने काम से आराम लेकर आज आप कुछ समय अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैं। आपको महसूस होगा कि आपका वैवाहिक जीवन बहुत ख़ूबसूरत है।
मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)
आज आप अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें, जो आध्यात्मिक जीवन के लिए आवश्यक है। मस्तिष्क जीवन का द्वार है, क्योंकि अच्छा-बुरा सब-कुछ इसी के माध्यम से आता है। यही ज़िंदगी की समस्याएँ दूर करने में सहायक सिद्ध होता है और सही सोच से इंसान को जगत को आलोकित करता है। अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है। जितना आपने सोचा था, आपका भाई उससे ज़्यादा मददगार साबित होगा। अपने दोस्त से बहुत लम्बे समय बाद मिलने का ख़याल आपके दिल की धड़कन को बढ़ा सकता है। अगर आप सीधा जवाब नहीं देंगे तो आपके सहयोगी आपसे नाराज़ हो सकते हैं। भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे। वैवाहिक जीवन को अधिक सुखमय बनाने के आपके प्रयास उम्मीद से ज़्यादा रंग लाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts,please let me know