गुडटच- बेडटच # हर माता पिता इसे पढ़े और अमल करे
समय का प्रवाह किस दिशा में है, समाज में दिन प्रतिदिन हो रहे घरेलू हिंसा और शोषण, अपराध की दर, लोगों की विकृत मानसिकता को न पहचान पाने की क्षमता, बच्चों के हाथ में आया मोबाइल, आसपास का वातावरण, टीवी का अश्लीलता और दृश्यों, आते हैं और भी कई कारकों के कारण, बच्चों में एक उम्र से बढ़ी परिपक्वता, साफ शब्दों में कहें तो संभोग की समझ अब जल्दी आती है, छोटे बच्चे भी मोबाइल में ऐसी एडल्ट फिल्में देखने लगे हैं, जिससे भविष्य में यौन शोषण, बलात्कार की घटना अपराध दर में वृद्धि होगी। कोई आश्चर्य की बात नहीं है 🙏
यहाँ हम गुड टच और बेड टच के बारे में बात करना चाहते हैं, क्योंकि सबसे ज्यादा यौन शोषण बच्चे ही करते हैं, चाहे वो चॉकलेट में हो, या घूमने में, घर में अकेले रहते हुए, कुछ विकृत मानसिकता वाले इंसान ऐसे बच्चों के साथ अश्लीलता करते हैं, बच्चा अगर ना हो तो समझ हो तो गरीब को कुछ समझ नहीं आता और वो भी इन गंदी हरकतों में आ जाता है सामने वाला वही है लेकिन हमारे बच्चे की जान से खेलता है जब तक पता चलता है तब तक देर हो चुकी होती है😭
इसलिए बच्चों की काउंसिलिंग जरूरी है, इसलिए उनसे ऐसी चर्चा जरूरी है, मैं स्कूल और घर में बच्चों को हमेशा समझ देता हूं, क्या हमें थोड़ा रूढ़िवादी नहीं लगता? क्या इस पर बच्चों के साथ चर्चा होनी चाहिए? हाँ, हाँ ... इसे कहते हैं प्यार से बच्चे को बच्चे के पास बिठाना, चलो आपको Good Touch और Bed Touch के बारे में समझाते हैं, और Counselling शुरू करते हैं।
कोई प्यार से छुए तो उन्हें बता देना, उन्हें गर्मजोशी होती है जैसे माँ आपसे प्यार करती है, और ऐसी जगह जैसे आपके सीने में, पीठ पर (हाथ दिखाने के लिए) आपके सामने पेशाब करता है कि किसी को अलग कर दे, अगर एक बार हो जाए तो बुरा मत मानना लेकिन अगर कोई आपके साथ ऐसा बर्ताव करे तो इसे बेड टच कहते है, कोई आपसे मिले तो नॉर्मल बात है, लेकिन आप अक्सर ऐसा करते है तो बेड टच, अब आपका बॉडीगार्ड मतलब मैं, आपको तुरंत बताना होगा कि मेरे साथ ऐसा हो रहा है,👍
ऐसा करना जरूरी है, सरकार इसके लिए गुड टच और बेड टच का अभियान भी चला रही है, समय के साथ बच्चों के लिए जेंडर चर्चाएं होना बहुत जरूरी है, उम्मीद है मेरी बात आपके बच्चों के भविष्य के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी, कृपया कॉपी करें और पेस्ट करें या शेयर करें इस संदेश को प्रवाहित करें कई बच्चों की जिंदगी अंधेरे से बच जाएगी👍
नीचे फोटो दिखा कर भी बता सकते हैं आप इनको 🙏
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts,please let me know