Ppanchak

Ppanchak.blogspot.com आस्था, प्रेम, हिन्दी जोक्स, अपडेट न्युज, सामाजिक ज्ञान, रेसिपी, परिवाहिक धारा

Breaking

12/24/2021

कन्या दान का सही मतलब क्या है ?

   
                           
   

कन्या दान का सही मतलब क्या है ?




कन्या दान का मतलब (कन्या+दान) नहीं (कन्या+अदान) हो रहा है। कन्या दान एक संस्कृत शब्द है और इसका अर्थ समझना जरूरी है।


कन्या दान शब्द पर लोगों की बहुत ही गलत मानसिकता हो गई है कि कन्या दान मतलब कन्या दान

यह बात समाज को बहुत समझनी चाहिए
उस कन्या दान का मतलब कन्या दान नहीं बल्कि गोत्र दान होता है
पिता का गोत्र छोड़कर पति के गोत्र में प्रवेश करती है लड़की
एक पिता अपनी बेटी को उसके गोत्र से विदा करता है और बेटी पिता के गोत्र से विदाई लेकर पति के गोत्र में प्रवेश करती है
और पिता अपने गोत्र को अग्नि को दान कर देता है
और पति अग्नि का गवाह है जिसने अपने गोत्र को अपने गोत्र में स्वीकार किया है

कन्या दान का सही अर्थ यही है
बेटी किसी माँ बाप के लिए कोई चीज नही जो दान दे।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts,please let me know