हिंदू धर्म का उपहास करने वाले बुद्धिजीवियों को कुछ सवाल
👉केवल नाग ही अक्सर शिवमंदीरो में शिवलिंग से क्यो लिपट जाता है???
👉 केवल शिवलिंग पे ही नाग क्यों लिपट जाते है??दूसरे मंदिर दूसरे भगवान जैसे की कृष्ण राम हनुमान शेरोवाली माता की मूर्तियों पास क्यों नहीं जाते???
👉नाग न तो पालतू होते है न तो उन्हे कोई समझ होती है फिर उनको सिर्फ शिवलिंग पर ही आना है वैसी समझ कोन देता है???
👉कोई सेक्युलर कीड़ा ऐसी आशंका करे की सांपो को हर गोल पत्थर पर लिपटने की आदत होती है इसलिए वो शिवलिंग के पास आते हैं,, आप,तो नाग जंगल में हजारों ऐसे पत्थर और शीला होती है उसपर क्यो नहीं लिपटते???? सिर्फ प्राणप्रतिष्ठा किए शिवलिंग पे ही क्यों आते हैं????
👉कोई और वामपंथी कहेगा की शिवलिंग पर आप दूध चढ़ाते हो उसे पीने आते हैं,,, तो शिवमंदिर के अलावा ऐसे अनेकों स्थान हैं वहां प्रचुर मात्रा में दूध होता है जैसे की मिल्क फार्म,, डेरी उनको छोड़ सिर्फ शिव के पास ही क्यों आते हैं वैसे भी विज्ञान कहता है की नाग दूध पीते ही नही,, तो उनका आना सिर्फ शिवलिग के पास ही क्यों????
👉 ओर जब सारे सरीसृप प्रजाति में एक ही प्रकृति होती है तो सिर्फ नाग ही क्यों शिव मंदिर आता है ??? रसेल वाइपर ,,,,केट वाइपर,,, स्सो स्केट वाइपर, इन्डियन पीट वाइपर,, जैसे दूसरे अनेकों साप क्यों नही आते सिर्फ और सिर्फ नाग यानी कोबरा ही क्यों शिवलिंग के पास खींचे चले आते ही,,,
यकीन मानिए दुनिया के कोई भी बुद्धिजीवी या वैज्ञानिक के पास उपरोक्त तथ्यों के प्रमाण नहीं मिलेंगे,,,
हमारा धर्म कोई पाखंड नहीं दुनिया का सबसे प्राचीन विज्ञान है
अपनी धर्म प्रणाली पर गर्व करे🙏🙏🙏🙏🙏
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts,please let me know