Ppanchak

Ppanchak.blogspot.com आस्था, प्रेम, हिन्दी जोक्स, अपडेट न्युज, सामाजिक ज्ञान, रेसिपी, परिवाहिक धारा

Breaking

7/21/2022

दसम का केतु

   
                           
   

दसम का केतु


केतु पक्ष मे हो तो आपके लिए सेतु है. और विपक्ष मे हो तो वही केतु छुडावे खेत. राहू केतु का विषय शुरू से ही संशय भरा रहा है. इनके उच्च नीच विभाग. इनका स्वाभाव. इनकी द्रष्टिया . लेकिन अनुभव और इष्ट कृपा सब सवालो के उत्तर दिलवा देती है. केतु आपकी सूक्ष्म वृधि है. केतु मंगल का जुड़वाँ है. दसम भाव कर्म का स्थान है. केतु मंगल, धर्म मोक्ष आदि है. मतलब दसम का केतु मंगल के सामान आपको पराक्रमी तो बनाएगा लेकिन वो उसकी राशि युति द्रष्टि पे निर्भर करेगा. एक तो राहू केतु अपने राशी पति पे निर्भर करते है दूसरा युति पे. और तीसरा द्रष्टि पे. केतु यहाँ आपके पक्ष मे हुआ तो कर्म क्षेत्र मे शिखर तक लेके जायेगा खास्कर केतु सवौच्च शुभ गृह के साथ हो तो. ऋषि पराशर और जग्गनाथ भसीन साहब ने इसका वर्णन भी किया है की केतु स्व ग्राही या उच्च के शुभ गृह के साथ हुआ तो बड़ा ही अच्छा राजयोग होता है और जातक या जातिका को बड़े ही शुभ फल मिलते है. मतलब शुभ का केतु यहाँ आपके नाम का झंडा गाड़ देगा. आपकी वाह वाही सम्पूर्ण जगत मे फेलेगी. और पीड़ित हुआ तो फिर आप केतु को भी जानते है और अपनी कुंडली को. बताने की जरुरत ही नहीं. हमारे प्राचीन आचार्यो ने इसके शुभ अशुभ का वर्णन भी इसी तरह किया है. आईये उसपे चर्चा करते है.


जिस मनुष्य के दसम मे केतु होता है वो भाग्यहीन और कष्ट भोगने वाला होता है. पिता का सुख नहीं मिलता है. यदि उसका जन्म वृषभ, मेष, वृश्चिक, और कन्या लग्न मे हो तो शत्रुओ का नाश होता है. पीड़ित हुआ तो भाग्य के द्वितीय भाव पे आया और पिता के भी. मेष , वृषभ, कन्या और वृश्चिक लग्नो के लिए अशुभ नहीं है वो हम समझ गए. षष्टम पे द्रष्टि डालेगा तो शत्रुओ का नाश करेगा ही शुभ का हुआ तो. लेकिन अंत मे वही बात सब कुछ केतु के राशिपती पे निर्भर है. 


जिव नाथ कहते है दसम का केतु से पिता को कष्ट होता है. कुरूप होता है. भाग्य बुरा होता है. घोडा , हाथ, गाय बैल आदि से भय होता है. किन्तु शुभ का हो तो शत्रुओ का नाश होता है. ये सब बाते हम उपर चर्चा कर चुके है. 


बैद नाथ कहते है दसम का केतु से मनुष्य बुद्धिमान, बलि, आत्मज्ञानी, मिलन सार, कफ प्रक्रति, शूरो मे मुख्या और सदा प्रवासी होता है. अब यहाँ पे केतु के शुभ फल दिए है. दसम मे बैठा गृह सीधा लग्न पे प्रभाव डालेगा तो शुभ का केतु बुद्धिमान, मंगल के सामान बल देगा।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts,please let me know