जय डोलेश्वर महादेव
डोलेश्वर महादेव मंदिर, यह मंदिर केदारनाथ में आई त्रासदी के बाद काफी ज्यादा लोकप्रिय हो गया है ! नेपाल सरकार ने इसका काफी प्रचार किया है और रोजाना आने वाले दर्शनार्थियों की सहूलियत के विशेष ध्यान रखा जाता है ! बाबा केदारनाथ के सिर के रूप में पूजे जाते है डोलेश्वर महादेव !
डोलेश्वर महादेव मंदिर नेपाल के भक्तापुर जिले में सिपाडोल VDC में स्तिथ है, यह नेपाल की राजधानी काठमांडू के नजदीक है !
बाबा डोलेश्वर महादेव और बाबा केदारनाथ मंदिर के बारे में महाभारत महाग्रन्थ में उल्लेख मिलता है करीब 4 हजार वर्ष पूर्व बाबा केदारनाथ के धड़ को केदारनाथ मंदिर से गायब होने की कथा मिलती है !
महाभारत के युद्ध के पश्चात कुरुक्षेत्र से पांचों पांडव हिमालय पर भगवान शिव की आराधना करने पहुँच गए वो सभी कुरुक्षेत्र में मारे गए लोगो के पापों से बचने के लिए शिव की आराधना कर रहे थे ! भगवान शिव ने सांड का रूप धारण कर वहां से निकल लिए पांडवों ने सांड के पिछले हिस्से को जमीन में पकड़ लिया लेकिन सांड के रूप में महादेव का सिर वहाँ से निकल गया ! भारत वर्ष में लोगो ने इस सिर को ढूंढने के काफी प्रयास किये किंतु वर्ष 2009 में डोलेश्वर महादेव में स्तिथ इस सिर को बाबा केदारनाथ का आधिकारिक सिर घोषित किया गया ! डोलेश्वर महादेव मंदिर को बाबा केदारनाथ के सिर के रूप में मान्यता 1008 जगद्गुरू भीमाशंकर लिंगा शिवाचार्य महास्वामी ने दी थी !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts,please let me know