Ppanchak

Ppanchak.blogspot.com आस्था, प्रेम, हिन्दी जोक्स, अपडेट न्युज, सामाजिक ज्ञान, रेसिपी, परिवाहिक धारा

Breaking

3/06/2022

तू है तो ही जिंदगी है.....

   
                           
   

तू है तो ही जिंदगी है..... 


यह है एक पति-पत्नी की सच्चाई। दोनों को प्यार तब हो गया जब वे कॉलेज में थे। शुरुआत में दोनों अच्छे से रह रहे थे। बाद में दोनों अपने अपने काम में व्यस्त हो गए। धीरे धीरे बोलना भी कम हो गया।


ये बात पत्नी को समझ में आ गई। उसने काम कम कर दिया। पति को समय देने का फैसला किया। वह समय देना चाहती थी, लेकिन पति के पास भी समय होना चाहिए!


समय भी देने के बराबर नहीं होता, समय सामने से भी निकालना चाहिए। पति समय नहीं दे रहा था।


एक दिन पत्नी ने बड़ी शांति से तलाक मांग लिया। दोनों झगड़े ऐसे नहीं थे। बातचीत के बाद दोनों का तलाक हो गया।


छह महीने बाद एक दिन पति अपनी पत्नी से मिलने गया, 'तेरे जाने के बाद ऐसा लगा जैसे चली गई। अब मैं शांति से काम कर सकता हूं, लेकिन कुछ ही दिनों में मुझे ऐसा लगने लगा कि मैं गलत था:


महाराज ने घर जाते समय टेबल पर भोजन का इंतजाम किया होगा लेकिन खिलाने की जिद कोई नहीं करता, 'यदि मैंने बनाया होता तो। स्वाद कैसा है ? 'ऐसा सवाल पूछने वाला कोई नहीं। मन करता है घर आकर ऑफिस की बातें करूँ पर किससे करूँ? सच कहूं तो आज मुझे प्रमोशन मिला है। पहले प्रमोशन मिला तो घर दौड़ा कर आया और चिपक कर ये खबर दी। हमने मेरे प्रमोशन का जश्न मनाया था। मैं आज घर जा कर रोया। उसके बाद ये समझ आया कि, जिंदगी का असली मतलब तुम हो ! '


'तेरे थे तो कुछ समझ नहीं आया। तू जो नहीं तो अब सब कुछ समझ में आता है। '


हम सबको होश तभी क्यों आता है जब कुछ कमी रह जाती है?


जिनके पास है हम उन्हें महत्व क्यों नहीं देते?


जो हमारे साथ होता है वो सिर्फ हमारे साथ नहीं होता! वे हमारे लिए जीते हैं। अगर हम छींकते हैं और खम्मा कहते हैं तो यह एक बड़ा फर्क पड़ता है! खांसी आने पर पानी लाने दौड़े आने वाले ही हमारे जीवन की प्यास बुझाते हैं।


ऐसा होने पर अगर कोई नहीं तो हम मरने वाले नहीं लेकिन अगर वो हैं तो ये तय है कि हम जीने वाले हैं!


अपने व्यक्ति से प्यार करें, साथ में याद रखें कि सही होने की उम्मीद न करें, कुछ दोषपूर्ण होने वाला है। बिल्कुल सही तो हम भी कहाँ हैं? हम मुकम्मल नहीं हैं, फिर भी वह हमसे प्यार करता है?


* अंतिम दृश्य :*

कभी-कभी हम रिश्ते इस हद तक बिगड़ने देते हैं कि, वो शख्स याद आता है और हम उसे बता भी नहीं पाते कि, तुम बहुत याद आते हो 👌





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts,please let me know