Ppanchak

Ppanchak.blogspot.com आस्था, प्रेम, हिन्दी जोक्स, अपडेट न्युज, सामाजिक ज्ञान, रेसिपी, परिवाहिक धारा

Breaking

3/12/2022

पिंपल्स के 5 आसान घरेलू नुस्खे,

   
                           
   

पिंपल्स के आसान घरेलू नुस्खे,


कई बार ऐसा होता है क‍ि क‍िसी खास मौके से ठीक एक द‍िन पहले आपकी स्‍क‍िन पर एक बड़ा सा प‍िंंपल न‍िकल आता है ज‍िसे न तो आप मेकअप से ढक सकते हैं और न उसके दर्द से बच सकते हैं ऐसे में करें तो क्‍या करें। मैं भी कई बार इस समस्‍या का सामना कर चुका हूं, पहली बार जब मेरी स्‍क‍िन पर प‍िंपल हुआ तो मैंने खुद को कमरे में बंद कर ल‍िया था पर ये तरीका हर बार के ल‍िए सही नहीं है इसल‍िए प‍िंंपल की समस्‍या को दूर करने के ल‍िए मैंने कुछ घरेलू उपाय अपनाना शुरू क‍िया ज‍िसे मैं आज आपके साथ शेयर करने जा रहा हूं। लेकिन एक बात यहां बता देना जरूरी है कि ये सारे नुस्खे मेरे द्वारा ट्राई किए गए हैं, इसलिए जरूरी नहीं कि हर किसी की स्किन पर वही रिजल्ट नजर आएं। संभव है कि आपको एक दिन के बजाय कुछ दिन के प्रयोग से रिजल्ट मिले या न ही मिले। इसके अलावा अगर आपको किसी खास चीज से एलर्जी है, तो पहले हाथ के छोटे से हिस्से में नुस्खे को लगाकर पैच टेस्ट जरूर कर लें और किसी एक्सपर्ट से राय ले लें।


मैं आपको जो तरीके बताने जा रहा हूं उनकी सबसे खास बात ये है क‍ि इनके साइड इफेक्‍ट आपकी स्‍क‍िन पर नहीं होंगे इसके साथ ही इन सभी तरीकों से प‍िंपल के दाग भी चेहरे पर नहीं रहेंगे। मेरी कॉम्‍ब‍िनेशन स्‍क‍िन है जो ड्राय और ऑयली दोनों रहती है पर ये तरीके हर स्‍क‍िन टाइप को सूट करेंगे। चल‍िए जानते हैं इन तरीकों को अपनाने के पीछे छुपे मेरे अनुभव और इस्‍तेमाल के तरीके। 




1. प‍िंपल से छुटकारा द‍िला सकता है लौंग का पेस्‍ट (Cloves for Pimples in hindi)

हम सब जानते हैं लौंग का इस्‍तेमाल कई तरह की स्‍क‍िन प्रॉब्‍लम को दूर करने के ल‍िए क‍िया जाता है। जब मैंने हल्‍दी का इस्‍तेमाल क‍िया और एक ही रात में प‍िंंपल गायब हो गया तो मुझे लगा और भी मसालों के साथ मुझे एक्‍सपेरि‍मेंट करना चाह‍िए ज‍िसके बाद मैंने गरम तासीर के अन्‍य मसाले इस्‍तेमाल करने शुरू क‍िए ज‍िसमें लौंग भी शाम‍िल थी।  


इस्‍तेमाल कैसे करें?


* आप लौंग को पीसकर बारीक पाउडर बना लें।


* अब आपको लौंग में गुनगुना पानी म‍िलाकर चेहरे पर लगाना है।


* ठीक प‍िंंपल वाली जगह पर पेस्‍ट लगाकर छोड़ दें, सुबह तक प‍िंपल गायब हो जाएगा।   


2. हल्दी हो सकती है प‍िंपल हटाने में मददगार (Haldi use for pimple in hindi)  

प‍िंपल हटाने का ये मेरा सबसे पसंदीदा तरीका है, हम प‍िंंपल हटाने के ल‍िए फैंसी तरीकों के पीछे भागते हैं पर आपको बता दूं क‍ि ये सबसे आसान और क्‍व‍िक तरीका है ज‍िससे आप एक ही रात में प‍िंंपल में छुटकारा पा सकते हैं और वो है प‍िंंपल हटाने के ल‍िए हल्‍दी को स्‍क‍िन केयर के ल‍िए इतना इस्‍तेमाल क‍िया जाता है क‍ि हम उसे अब खास मसाले के तौर पर स्‍वीकार नहीं करना चाहते पर प‍िंंपल से छुटकारा पाने के ल‍िए हल्‍दी ही काफी है, एंटी-बैक्‍टीर‍ियल गुण के साथ हल्‍दी की तासीर गरम होती है ज‍िससे प‍िंंपल में मौजूद सारा पस न‍िकलकर बाहर आ जाता है। 


इस्‍तेमाल कैसे करें?  


* सबसे पहले चुटकी भर हल्‍दी को एक बाउल में निकालें।  

* उसमें गरम पानी की दो से तीन बूंदें म‍िलाकर पेस्‍ट बना लें। 


* अब हल्‍के गुनगुने पेस्‍ट को प‍िंपल पर लगाकर छोड़ दें।


* सुबह तक हल्‍दी की तासीर से प‍िंपल में मौजूद पस न‍िकल जाएगा और दाग भी नहीं पड़ेगा।     


3. मां ने बताया था प‍िंपल हटाने का ये खास नुस्खा (Home remedy to cure pimple)

ये तीसरा तरीका मेरी मम्‍मी का आजमाया हुआ है। सेंस‍िट‍िव स्‍क‍िन के कारण मम्‍मी को मुझसे ज्‍यादा प‍िंपल होते हैं और वो इन्‍हें दूर करने के ल‍िए अलग-अलग तरीके अपनाती रहती हैं और इसी खोज में एक द‍िन मम्‍मी ने जायफल का इस्‍तेमाल करने का सोचा। जायफल के पाउडर की तासीर भी गरम होती है और प‍िंंपल में मौजूद पस को न‍िकालने के ल‍िए आप इसका प्रयोग कर सकते हैं बल्‍कि चेहरे के अलावा शरीर के अन्‍य ह‍िस्‍से में भी प‍िंपल न‍िकल आए तो आप इसका इस्‍तेमाल कर सकते हैं।


इस्‍तेमाल कैसे करें? 


* जायफल का पाउडर आपको आसानी से मार्केट में म‍िल जाएगा या घर पर आप बना सकते हैं।


* उसमें एलोवेरा म‍िलाकर प‍िंपल पर लगाकर छोड़ दें, 5 से 6 घंटे बाद चेहरा धो लें।


* इस तरीके से भी आप एक द‍िन में प‍िंंपल की समस्‍या से छुटकारा पा सकते हैं।      


4. एलोवेरा भी दिलाते हैं पिंपल्स से छुटकारा (Aloe Vera use to cure pimple)

प‍िंंपल की समस्‍या से न‍िजात पाने का चौथा तरीका है आपको एलोवरा का पौधा घर पर जरूर लगाना चाह‍िए। हम प‍िंपल को प‍िन से फोड़ने की कोश‍िश करते हैं, बचपन में कई बार मैंने भी ऐसा क‍िया है पर ये तरीका गलत है, इससे दर्द और सूजन की समस्‍या तो होती ही है साथ ही इंफेक्‍शन होने का डर भी रहता है इसल‍िए आप कम समय में प‍िंपल को खत्‍म करने के ल‍िए एलोवेरा यूज करें।


इस्‍तेमाल कैसे करें? 


* एलोवेरा के पत्‍ते से ताजा जेल न‍िकालें और उसे प‍िंपल पर लगा दें।


* एलोवेरा जेल लगाने से पहले चेहरे को अच्‍छी तरह से साफ कर लें फ‍िर जेल लगाकर छोड़ दें। 


* 6 से 7 घंटे के बाद आप चेहरे को साफ पानी से धो लें।  


5. काली म‍िर्च का पेस्‍ट प‍िंपल की सूजन कम करता है (Black Pepper for Pimple in hindi)

प‍िंपल हटाने के ल‍िए काली म‍िर्च का इस्‍तेमाल आपने अभी तक नहीं क‍िया है तो आज ही ट्राय करें, काली म‍िर्च की मदद से आप एक द‍िन में प‍िंपल की समस्‍या की से छुटकारा पा सकते हैं। इसके साथ आपको कोई अन्‍य सामग्री इस्‍तेमाल नहीं करनी पड़ेगी। काली म‍िर्च का पाउडर आप ताजा बनाकर रख लें और उसमें पानी म‍िलाकर पेस्‍ट बना लें। 


इस्‍तेमाल कैसे करें? 


* काली म‍िर्च पाउडर को आप चेहरे पर प‍िंपल वाले ह‍िस्‍से में लगाएं।


* उसके ऊपर आप कॉटन च‍िपकाकर छोड़ सकते हैं ताक‍ि धूल-म‍िट्टी न लगे।


* कुछ देर बाद चेहरे को धो लें तो प‍िंपल रात तक ठीक हो जाएगा और उसकी सूजन भी कम हो जाएगी। 


नोध : घरेलू उपाय हर क‍िसी पर काम करें ये जरूरी नहीं है पर मेरे अनुभव से ये सबसे आसान तरीके हैं ज‍िनकी मदद से आप एक द‍िन से भी कम समय में प‍िंपल की समस्‍या से छुटकारा पा सकते हैं। लेकिन इन्हें खुद पर ट्राई करने से पहले आप किसी एक्सपर्ट से जरूर पूछ लें और पैच टेस्ट कर लें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts,please let me know