21-फरवरी-2022 : पंचांग_और_राशिफल
🔅दिनांक = 21-फरवरी-2022
🔅दिन = सोमवार
🔅संवत् = 2078
🔅मास = फाल्गुन
🔅पक्ष = कृष्ण पक्ष
🔅तिथि= *पंचमी तिथि आज रात्रि 07:57 तक रहेगी*
*आज का राहूकाल:- सुबह 07:30 से 09:00 बजे तक रहेगा इस समय कोई भी शुभ कार्य ना करें*
🔸🔹🔸🔹🔸🔹🔸🔹🔸🔹
✿✿✿✿✿✿✿✿✿✿✿✿✿✿✿
मेष :- कैरियर में बदलाव का मन बनेगा बिखरे कार्यों को समेटने में सफल रहेंगे बुजुर्गों के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी कारोबारी यात्रा सुखद रहेगी।
वृषभ :- सोच-समझकर काम की शुरुआत करें सफलता मिलेगी नए संपर्क भाग्योदय में सहायक रहेंगे तीखी बातों से मित्रा नाराज हो सकते हैं।
मिथुन :- अधिकारियों से मेलजोल तरक्की में सहायक रहेगा सुख-सुविधा पर खर्च करेंगे मन की बात कह देने से रिश्तों में चल रहा गतिरोध दूर होगा।
कर्क :- आय-व्यय में तालमेल की कमी से परेशानी होगी जिद में आकर अपना नुकसान कर लेंगे नई योजना की शुरुआत में बाधा आ सकती है।
सिंह :- पुराने झगड़े सुलझने के आसार हैं सही वक्त पर लिए फैसले लाभदायी रहेंगे मित्रों की मदद करके खुशी होगी यात्रा सुखद रहेगी।
कन्या :- सामूहिक कार्यों में सबकी सहमति से लाभ के आसार हैं धार्मिक आयोजन प्रसन्नतादायी रहेंगे कारोबारी घाटे की पूर्ति हो सकती है।
तुला :- जिद में लिए फैसले बदलने पड़ सकते हैं आलोचना करने से संबंध बिगड़ सकते हैं कोर्ट-कचहरी के मामले सुलझेंगे आस्था बढ़ेगी।
वृश्चिक :- भय की स्थिति से छुटकारा मिलेगा खामोश रहने से लोग आपका फायदा उठा सकते हैं अजनबी पर भरोसा करना महंगा पड़ सकता है।
धनु :- बात-बात पर गुस्सा करने से समस्या बढ़ सकती है निजी काम के लिए सिफारिश करवानी पड़ेगी नई योजनाओं पर काम कर सकते हैं।
मकर :- भाग्य भरोसे रहे तो, अच्छे अवसर गंवा देंगे सहूलियत के हिसाब से कार्ययोजना में बदलाव कर लेंगे साझेदारी में बड़ी योजना शुरू करेंगे।
कुंभ :- विवादित मामले सुलझ सकते हैं तनाव की स्थिति में अनुभवी लोगों का सहयोग लाभदायी रहेगा सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
मीन :- आपके उत्साह को देखकर विरोधी भी सहयोग के लिए आगे आएंगे पारिवारिक आयोजन खर्चीले हो सकते हैं प्रॉपर्टी संबंधी मामले सुलझेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts,please let me know