Benefits of Adusa : अडूसा के फायदे
अडूसा खांसी और जुकाम जैसी परेशानियों को दूर करने में मदद करता है. इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी (Anti-Inflammatory), एंटीबायोटिक (Antibiotic) और एक्सपेक्टोरेंट गुण पाए जाते हैं.
Benefits of Adusa Plant in Winter: सर्दियों का मौसम (Winter Season) शुरू हो चुका है. ऐसे में की लोगों को सर्दी खांसी (Cold and Cough Problem) की समस्या हो जाती है. अगर आप भी इस ठंड के मौसम में इस समस्या से ग्रसित है तो आप अडूसा, जिसे मालाबार नट के नाम से भी जाना जाता है का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस पौधे में कई औषधीय गुण (Medicinal Plant) पाए जाते हैं जो सांस लेने में परेशानी, खांसी और सर्दी (Cough and Cold), गले में खराश (Throat Infection), अस्थमा (Asthma), ब्रोंकाइटिस (Bronchitis), आदि परेशानियों को दूर करने में मदद करता है.
इसके पत्तों में एक वेसिन नामक तत्व पाया जाता है जो कई तरह की बीमारियों के इलाज में बहुत प्रभावी है. तो चलिए हम आपको सर्दियों (Uses of Adusa in Winter) में अडूसा के प्रयोग के फायदों के बारे में बताने वाले हैं-
खांसी जुकाम को करें दूर
अडूसा खांसी और जुकाम जैसी परेशानियों को दूर करने में मदद करता है. इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी (Anti-Inflammatory), एंटीबायोटिक (Antibiotic) और एक्सपेक्टोरेंट गुण पाए जाते हैं जो ठंड के मौसम में होने वाली सर्दी और खांसी में बहुत प्रभावी है. यह छाती के जकड़न को दूर करके फ्लू के लक्षणों के इलाज में भी बेहद प्रभावी है. इसे यूज करने के लिए इसके पत्तों को तोड़कर इसे पानी में उबाल दें. इसके बाद छानकर उसमें शहद मिलाकर पिएं. इससे आपको खांसी, सर्दी में बहुत आराम मिलेगा.
ब्लड को करता है क्लीन
अडूसा ब्लड को क्लीन करने में बहुत मददगार है. यह ब्लड को साफ करने में मदद करता है. यह ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल करने में मदद करता है. इसमें एंटी-कौयगुलांट और एंटी-फाइब्रिनलिटिक गुण पाए जाते हैं जो हार्ट ब्लॉकेज को दूर करने में मदद करता है.
सांस संबंधी परेशानी को करता है दूर
अगर आपको भी ठंड में सांस फूलने की परेशानी होती है तो अडूसा आपके लिए बहुत फायदेमंद है. यह खांसी और सांस संबंधी समस्याएं को दूर कर सांस नली को खोलने में मदद करता है. इसे यूज करने के लिए आप अडूसा के पत्ते, मुनक्का और मिश्री का काढ़ा बनाकर पिएं. यह सभी रोगों को जल्द दूर करने में मदद करेगा.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. हमारी ये पोस्ट इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts,please let me know