करी पत्ते का लेप ओर रस से होने वाले 5 फ़ायदे
अगर खाने में रंगत लानी हो या खाने का स्वाद बढ़ाना हो तो करी पत्ता आपके बेहद काम आ सकता है। लेकिन आप को बता दें कि करी पत्ते का इस्तेमाल सिर्फ खाना बनाने में ही नहीं बल्कि और दूसरी समस्या में भी किया जाता है | करी पत्ते के अंदर भरपूर मात्रा में कैल्शियम फास्फोरस आयरन विटामिन सी आदि पोषक वक्त पाए जाते हैं जो सेहत को कई समस्याओं से दूर रख सकता है। वहीं करी पत्ते के लेप से सेहत की कई समस्याओं को दूर किया जा सकता है
आज हम आपको अपने इसे अपने खबर के माध्यम से बताएंगे कि करी पत्ते के इस्तेमाल से सेहत को क्या-क्या फायदे होते हैं। साथ ही इसके इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में भी जानेंगे। करी पत्ते के इस्तेमाल से सेहत को कई समस्याओं से दूर रखा जा सकता है। ऐसे में जानते हैं शरीर पर कैसे करी पत्तों का इस्तेमाल करें |
1 - किसी कीड़े के काटने पर करी पत्ते का इस्तेमाल
अकसर आपने देखा होगा कि कुछ लोगों को कीड़े-मकौड़े के काटने पर लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। ऐसे में इस परेशानी को दूर करने में करी पत्ता आपके बेहद काम आ सकता है। इसके लिए करी पत्ता की जड़ से छाल अलग कर लें। अब उसे पीसकर एक लेप तैयार कर लें। अब प्रभावित स्थान पर लगाएं। ऐसा करने से ना केवल कीड़े के काटने पर दर्द दूर हो सकता है बल्कि सूजन से भी आराम मिल सकता है
2 - दाद-खाज-खुजली से राहत दिलाए करी पत्ता
जो लोग दाद-खाज-खुजली से परेशान रहते हैं उन्हें बता दें कि करी पत्ता आपके बेहद काम आ सकता है। ऐसे में आप करी पत्ता के रस को एक कटोरी में कर लें और उसमें नींबू के रस को मिलाएं। अब बने लेप को प्रभावित स्थान पर लगाएं। ऐसा करने से ना केवल खुजली की समस्या दूर हो सकती है बल्कि पित्ती निकलने की समस्या और दाद की समस्या से राहत मिल सकती है।
3 - मुंह से संबंधित समस्याओं को करें दूर
गलत खानपान के कारण या मुंह से संबंधित कई समस्याओं को दूर करने के लिए करी पत्ता आपके बेहद काम आ सकती है। ऐसे में आप करी पत्ते का काढ़ा तैयार करें और इससे गरारे करें। ऐसा करने से ना केवल छालों की समस्याओं से राहत मिलती है बल्कि मसूड़ों की समस्या से भी राहत मिल सकती है।
4 -करी पत्ता से सिर का दूर होता है
सिर दर्द को दूर करने में करी पत्ता आपके बेहद काम आ सकता है। ऐसे में आप करी पत्तों के फूलों को पानी के साथ पीस लें और बने लेप को सिर पर लगाएं। ऐसा करने से सिर का दर्द दूर हो सकता है।
5 - बाल झड़ने हो जाएं बंद
बाल झड़ने की समस्याओं को दूर करने में करी पत्ता आपके बेहद काम आ सकता है। ऐसे में आप करी पत्ते को पानी के साथ पीसकर उसमें छाछ मिलाएं और त्वचा पर बालों के साथ जड़ों पर लगाएं। ऐसा करने से बाल झड़ने की समस्या से दूर हो सकती है। इसके अलावा जो लोग रूसी से परेशान हैं वे भी इस लेप से रूसी की समस्या को दूर कर सकते हैं। इससे अलग बाल झड़ने से रोकने के लिए तिल के तेल में करी पत्ते को पका लें और उससे मालिश करें। ऐसा करने से बाल झड़ने की समस्या को दूर किया जा सकता है।
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. हमारी ये पोस्ट इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts,please let me know