Ppanchak

Ppanchak.blogspot.com आस्था, प्रेम, हिन्दी जोक्स, अपडेट न्युज, सामाजिक ज्ञान, रेसिपी, परिवाहिक धारा

Breaking

10/09/2021

बैंगन से होने वाले फ़ायदे

   
                           
   

बैंगन से होने वाले फ़ायदे


बैंगन में पॉलीफेनोल नामक नैचुरल प्लांट कंपाउंड मौजूद होता है, यह ग्लूकोज को अब्जॉर्ब कर शरीर में इंसुलिन की मात्रा को बढ़ाता है।



वर्तमान समय में खराब खानपान और अनियमित जीवनशैली के कारण लोगों का शरीर बीमारियों का घर बनता जा रहा है, ऐसी ही एक बीमारी है डायबिटीज की। डायबिटीज यानी मधुमेह एक मेटाबॉलिक डिसॉर्डर है, जिसमें पैन्क्रियाज इंसुलिन हार्मोन का उत्पादन करना कम या फिर बंद कर देता है। बॉडी में इंसुलिन की कमी के कारण खून में ग्लूकोज की मात्रा बढ़ने लगती है, जिसे मेडिकल टर्म में हाइपरग्लाइसेमिया कहा जाता है। शरीर में रक्त शर्करा का स्तर बढ़ने से हार्ट अटैक, किडनी फेलियर, आंखों की रोशनी धुंधली होना और ब्रेन स्ट्रोक जैसी गंभीर और जानलेवा स्थिति का खतरा भी बढ़ जाता है।


हेल्थ एक्सपर्ट्स मधुमेह के रोगियों को खानपान का विशेष रूप से ध्यान रखने की सलाह देते हैं। क्योंकि इंसान जो भी चीजें खाता है, उसका असर खून में ग्लूकोज के स्तर पर पड़ता है। विशेषज्ञों की मानें तो दवाइयों के साथ-साथ कुछ घरेलू उपायों के जरिए भी ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित किया जा सकता है। डायबिटीज के मरीज चाहें तो अपनी डाइट में बैंगन को शामिल कर सकते हैं, इससे रक्त शर्करा का स्तर काबू में रखने में मदद मिलती है।


बैंगन: बैंगन का इस्तेमाल यूं तो भारतीय घरों में सब्जी बनाने के लिए किया जाता है, लेकिन यह स्वास्थ्य के लिए भी काफी लाभदायक साबित हो सकता है। बैंगन में विटामिन्स, मिनरल्स और फाइबर की अच्छी-खासी मात्रा होती है, इसमें कैलोरी बेहद ही कम होती है। बैंगन में पॉलीफेनोल नामक नैचुरल प्लांट कंपाउंड होता है, यह ग्लूकोज को अब्जॉर्ब कर शरीर में इंसुलिन की मात्रा को बढ़ाता है।


इस तरह करें डाइट में शामिल: डायबिटीज के मरीज बैंगन को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। आप चाहें तो सब्जी के तौर या पर या फिर जूस के रूप में बैंगन को शामिल कर सकते हैं। बैंगन ना सिर्फ केवल मधुमेह के रोगियों के लिए फायदेमंद होता है बल्कि यह वजन घटाने में भी मदद करता है। साथ ही यह दिल को भी हेल्दी रखता है। बैंगन पाचन तंत्र को भी बेहतर रखता है।


हेल्थ एक्सपर्ट्स डायबिटीज के मरीजों को रोजाना टहलने की भी सलाह देते हैं। हर दिन 15 मिनट टहलना मधुमेह के रोगियों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।



Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. हमारी ये पोस्ट इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts,please let me know