Ppanchak

Ppanchak.blogspot.com आस्था, प्रेम, हिन्दी जोक्स, अपडेट न्युज, सामाजिक ज्ञान, रेसिपी, परिवाहिक धारा

Breaking

7/25/2021

आंखों का रंग देखकर हो जाती है इंसान की पहचान

   
                           
   

आंखों का रंग देखकर हो जाती है इंसान की पहचान


किसी भी व्यक्ति का चरित्र, स्वभाव और विभिन्न परिस्थितियों को आंखों द्वारा आसानी से समझा जा सकता है. इंसान की आंखों का आकार और उनका रंग उसके स्वभाव के बारे में खुलेआम गवाही देता है.


Publish Date - 2:23 pm,, Sun, 25 July 21






आंख, हमारे शरीर का एक बेहद महत्वपूर्ण अंग है. इस खूबसूरत और रंग-बिरंगी दुनिया को आंखों के बिना नहीं देखा जा सकता. आंख की अहमियत उन लोगों से बेहतर कोई नहीं जान सकता, जो इस दुनिया को नहीं देख सकते. इसके अलावा किसी भी व्यक्ति का चरित्र, स्वभाव और विभिन्न परिस्थितियों को भी आंखों द्वारा आसानी से समझा जा सकता है. यही वजह है कि कई लोग बात-बात में कहते हैं- मैं उसकी आंख देखकर बता सकता हूं कि वह कैसा इंसान है. इस बात में कोई दो राय नहीं है कि इंसान की आंखों का आकार और उनका रंग उसके व्यक्तित्व और स्वभाव के बारे में खुलेआम गवाही देता है. इसी सिलसिले में आज हम आपको आंखों के अलग-अलग रंग और उनके स्वभाव के बारे में बताएंगे.


काली आंखें


काली आंखें बहुत कम लोगों की होती है. जिन लोगों की आंखें पूरी तरह से काली होती हैं, वे लोग काफी जिम्मेदार और भरोसेमंद होते हैं. ऐसे लोगों पर भरोसा किया जा सकता है क्योंकि ये लोग धोखा देना पसंद नहीं करते. हालांकि, काली आंख वाले लोग रहस्यमयी हो सकते हैं. इसके अलावा ऐसे लोग राज की बातों को राज ही रखना पसंद करते हैं.


भूरी आंखें


धरती पर मौजूद ज्यादातर लोगों की आंखों का रंग भूरा या ब्राउन होता है. भूरी आंख वाले लोग काफी आकर्षक माने जाते हैं. ऐसे लोग काफी आत्मविश्वास से भरपूर होते हैं. ये लोग काफी रचनात्मक होते हैं और इरादों के पक्के होते हैं. हालांकि ऐसे लोगों को कई बार लोगों के बीच अपना स्टैंड लेने में दिक्कत होती है.


हरी आंखें


हरी आंखों वाले लोगों की संख्या भी काफी कम होती है. इसलिए हरी आंख वाले लोग बाकी लोगों की तुलना में काफी आकर्षक और सुंदर दिखाई देते हैं. हरी आंख वाले लोग काफी बुद्धिमान होते हैं. हालांकि, ये लोग दूसरों के प्रति जलन की भावना रखने वाले होते हैं.


नीली आंखें


हरी और काली आंख वालों की तरह नीली आंख वाले लोगों की संख्या भी काफी कम होती है. ये लोग भी अपनी आंखों की वजह से दिखने में काफी आकर्षक और सुंदर होते हैं. नीली आंख वाले लोगों का दिमाग काफी शांत और तेज होता है. ऐसी आंख वाले लोग रिश्तों को पूरी शिद्दत के साथ निभाते हैं और दूसरों को दुख नहीं पहुंचाते. इसके अलावा नीली आंख वाले लोग काफी दयालु और गंभीर भी होते हैं.


धूसर आंखें


धूसर यानी ग्रे रंग की आंख वाले लोगों को रोमांस का बादशाह भी कहा जाता है. रोमांस करने के मामले में इनका मुकाबला नहीं हो सकता. धूसर आंख वालों की एक बहुत ही खास बात होती है कि इन्हें छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा नहीं आता और इसी वजह से ऐसे लोग दूसरों के बीच काफी प्रभावशाली होते हैं. ये लोग स्वभाव से काफी सशक्त और विनम्र होते हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts,please let me know