Ppanchak

Ppanchak.blogspot.com आस्था, प्रेम, हिन्दी जोक्स, अपडेट न्युज, सामाजिक ज्ञान, रेसिपी, परिवाहिक धारा

Breaking

7/26/2021

छिपकली को घर से भगाने के लिए घरेलू उपाय

   
                           
   

छिपकली को घर से भगाने के लिए घरेलू उपाय


बार-बार भगाने के बाद भी छिपकली वापस आ जाती है। जिससे आप काफी परेशान हो चुके हैं तो उन घरेलू नुस्खों को अपना सकते हैं।





अच्छी सेहत के लिए जरूरी है कि खुद का ध्यान रखने के साथ-साथ आसपास की जगह को साफ रखा जाए। आप अपना समय सबसे ज्यादा घर पर बिताते हैं इसके लिए घर को कीड़े-मकोड़ों रहित रखना बहुत ही जरूरी है। गर्मियों में मौसम में घरों में छिपकली काफी नजर आती है। कई लोग इसे देरकर डर जाते हैं और कई लोग यह सोचकर नजरअंदाज कर देते हैं कि छोटा सा जीव है हमारी के लिए नुकसानदेय नहीं होगा। लेकिन आपको बता दें कि यह छिपकली भी आपकी सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकती है।


अच्छी सेहत के लिए जरूरी है कि खुद का ध्यान रखने के साथ-साथ आसपास की जगह को साफ रखा जाए। आप अपना समय सबसे ज्यादा घर पर बिताते हैं इसके लिए घर को कीड़े-मकोड़ों रहित रखना बहुत ही जरूरी है। गर्मियों में मौसम में घरों में छिपकली काफी नजर आती है। कई लोग इसे देरकर डर जाते हैं और कई लोग यह सोचकर नजरअंदाज कर देते हैं कि छोटा सा जीव है हमारी के लिए नुकसानदेय नहीं होगा। लेकिन आपको बता दें कि यह छिपकली भी आपकी सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकती है।


आपको बता दें कि मार्केट में छिपकली भगाने के लिए कई ऐसे विषैले प्रोडक्ट मौजूद हैं, जिससे छिपकली मर जाती हैं। लेकिन इसके बाद मरी हुईं छिपकलियों का बाहर फेंकना मुश्किल हो जाता है। इसके साथ ही ये विषैले प्रोडक्ट घर में बच्चों के लिए हानिकारक हो सकते हैं, इसलिए इसे इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। इसके बजाय आप इन उपायों को अपना सकते हैं। 



छिपकली भगाने के लिए घरेलू नुस्खे


मिर्च

लाल मिर्च और काली मिर्च को बराबर मात्रा में लेकर पानी में मिलाकर घरों के कोने, खिड़कियों, दरवाजों आदि के किनारे स्प्रे दें। इससे छिपकली भाग जाती है। इसका बात का ध्यान रखें कि यह आपके शरीर या फिर आंखों पर ना गिरे। 


अंडे के छिलके

अंडों के छिलके की गंध से भी छिपकली भाग जाती है। इसलिए आप इनके छिलकों को घरों पर रख सकते हैं। 


कॉफी

छिपकली भगाने के लिए कॉफी पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए कॉफी पाउडर में तम्बाकू मिला दें और इसकी छोटी-छोटी गोलियां बना लें। जहां छिपकली अधिक आती है उन्हें वहां पर रख दें। 


लहसुन

लहसुन की कलियों को दरवाजे, खिड़कियों आदि पर रख दें। इससे छिपकली नहीं आएंगी। 


नेप्थलीन बॉल्स

नेप्थलीन बॉल्स भी छिपकली भगाने में मदद कर सकते हैं। इसलिए इन्हें भी आप जगह-जगह रख सकते हैं। 


मोरपंख

माना जाता है कि मोर का पंख घर पर रखने से भी छिपकली भाग जाती है। आप इसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 


ठंडा पानी

ठंडा पानी भी छिपकली भगाने में मदद कर सकता है। जब आपको कही छिपकली दिखे तो उसपर ठंडा पानी छिड़क दें। इससे वह भाग जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts,please let me know