Ppanchak

Ppanchak.blogspot.com आस्था, प्रेम, हिन्दी जोक्स, अपडेट न्युज, सामाजिक ज्ञान, रेसिपी, परिवाहिक धारा

Breaking

7/24/2021

कालसर्प दोष, इन उपायों के जरिए पाई जा सकती है मुक्ति

   
                           
   

कालसर्प दोषइन उपायों के जरिए पाई जा सकती है मुक्ति


व्यक्ति की कुंडली में मौजूद कालसर्प दोष, राहु और केतु की दशा पर निर्भर करते हैं. प्रत्येक व्यक्ति की कुंडली में कुल 9 ग्रह होते हैं, जिनमें राहु और केतु भी शामिल हैं.






ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक कालसर्प दोष किसी भी व्यक्ति के लिए काफी समस्याएं खड़ी कर सकते हैं. किसी भी व्यक्ति की कुंडली में मौजूद कालसर्प दोष, राहु और केतु की दशा पर निर्भर करते हैं. प्रत्येक व्यक्ति की कुंडली में कुल 9 ग्रह होते हैं, जिनमें राहु और केतु भी शामिल हैं. जब किसी व्यक्ति की कुंडली में मौजूद राहु और केतु के बीच में बाकी के 7 ग्रह आ जाते हैं तो कालसर्प दोष का योग बनता है. कालसर्प दोष से जूझ रहे व्यक्ति को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. हालांकि, कुछ विशेष उपायों की मदद से इससे मुक्ति पाई जा सकती है. आइए अब जानते हैं कि कालसर्प दोष से किसी भी व्यक्ति को कैसी-कैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.


कालसर्प दोष से पीड़ित व्यक्तियों को होती हैं ऐसी दिक्कतें


कालसर्प दोष के कारण आपको कड़ी मेहनत के बाद भी सफलता नहीं मिलती. लोगों के सभी छोटे-बड़े काम में अड़चनें आने लगती हैं. इतना ही नहीं, कालसर्प दोष की वजह से कई बार तो बनते हुए काम बिगड़ जाते हैं. इस दोष से ग्रस्त व्यक्ति को मानसिक रूप से भी कई तरह की दिक्कतें होने लगती हैं, मन अशांत रहता है. जिन लोगों की कुंडली में राहु और केतु की दशा शक्तिशाली हो जाती है, उन लोगों को कई तरह की बीमारियां भी घेर लेती हैं और लगातार इलाज कराने के बाद भी लाभ नहीं मिलता. राहु और केतु की वजह से होने वाली तरह-तरह दिक्कतों की वजह से लोगों को काफी तनाव भी हो जाता है. घर-परिवार की सुख-शांति भंग हो जाती है और नकारात्मक शक्तियां प्रभावशाली हो जाती हैं.


इन उपायों के जरिए कालसर्प दोष से पाई जा सकती है मुक्ति


कालसर्प दोष से पीड़ित व्यक्ति का स्वास्थ्य, करियर, घर-परिवार, बच्चे, विवाह, शिक्षा, नौकरी आदि पर भी बुरा प्रभाव पड़ सकता है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जो लोग कालसर्प दोष से पीड़ित होते हैं उन्हें हमेशा सपने में सांप दिखाई देते हैं. ऐसे लोगों को ठीक से नींद भी नहीं आती और वे रात में बार-बार जाग जाते हैं. जो लोग कालसर्प दोष से पीड़ित हैं, उन्हें नियमित रूप से भगवान शिव की पूजा-अर्चना करनी चाहिए. कई जानकार बताते हैं कि ऐसे लोगों को गोमेद या चांदी से सांप की अंगूठी बनवाकर पहननी चाहिए. इसके अलावा पीड़ित लोगों को किसी भी पवित्र नदी में चांदी या तांबे के धातु से बना नाग-नागिन का जोड़ा प्रवाहित करना चाहिए. शनिवार के दिन पीपल के पेड़ को जल अर्पित करें और सात परिक्रमा भी लगाएं. संभव हो तो मध्य प्रदेश के उज्जैन या महाराष्ट्र के नासिक में कालसर्प दोष से मुक्ति पाने के लिए पूजा कराएं. इन उपायों से आप कालसर्प दोष से मुक्ति प्राप्त कर सकते हैं.


नोध : आपके लाभ और हानि के लिए इस लेख के लेखक या वेबसाइट की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी. ग्रह दोष शांत करने के लिए आप अपने ज्योतिष से भी सलाह ले सकते हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts,please let me know