1/12/2023
पांच वस्तु ऐसी हे ,जो अपवित्र होते हुए भी पवित्र है....
पांच वस्तु ऐसी हे ,जो अपवित्र होते हुए भी पवित्र है....
〰〰🌼〰〰🌼〰〰🌼〰〰🌼〰〰🌼〰〰
उच्छिष्टं शिवनिर्माल्यं
वमनं शवकर्पटम् ।
काकविष्टा ते पञ्चैते
पवित्राति मनोहरा॥
1. उच्छिष्ट — गाय का दूध ।
गाय का दूध पहेले उसका बछडा पीकर उच्छिष्ट करता है।फिर भी वह पवित्र ओर शिव पर चढता हे ।
2. शिव निर्माल्यं - गंगा का जल
गंगा जी का अवतरण स्वर्ग से सीधी शिव जी के मस्तक पे आई नियमानुसार शिव जी पर चढायी हुइ हर चीज़ निर्माल्य यानि (प्रवाहित करने योग्य) है पर गंगाजल पवित्र है.
3. वमनम्—उल्टी — शहद..
मधुमख्खी जब फूलो का रस लेके अपने छल्ले पे आती है , तब वो अपने मुख से उसे निकालती है ,जिससे शहद बनता है ,जो पवित्र कार्यो मे लिया जाता है.
4. शव कर्पटम्— रेशमी वस्त्र
धार्मिक कार्यो को संपादित करने के लिये पवित्रता की आवश्यकता रहती है , रेशमी वस्त्र को पवित्र माना गया है , पर रेशम को बनाने के लिये रेशमी किडें को उबलते पानी मे डाला जाता है ,ओर उसकी मौत हो जाती है उसके बाद रेशम मिलता है तो हुआ शव कर्पट फिर भी पवित्र है ।
5. काक विष्टा— कौए का मल
कौवा पीपल वगेरे पेडो के फल खाता है ,ओर उन पेडो के बीज अपनी विष्टा मे इधर उधर छोड देता है ,जीसमे से पेडोकी उत्पत्ति होती है ,आपने देखा होगा की कही भी पीपल के पेड उगते नहि हे बल्कि पीपल काक विष्टा से उगता है ,फिर भी पवित्र है।
Recommended Articles
- सामाजिक ज्ञान
पेड़ और चिड़िया की कहानीFeb 13, 2023
(((( पेड़ और चिड़िया की कहानी )))).एक नदी के किनारे दो पेड़ थे। उस रास्ते एक छोटी सी चिड़िया गुजरी और पहले पेड़ से पूछा-बारिश होने वाला है, क्या मैं और मेर...
- सामाजिक ज्ञान
Health-Tips : हमेशा काम आने वाले 51 अचूक नुस्खेFeb 05, 2023
Health-Tips : हमेशा काम आने वाले 51 अचूक नुस्खे हमारे जीवन में रोगों का प्रभाव पड़ता ही रहता है -हम छोटी-मोटी बीमारियों का इलाज स्वयं कर सकत...
- सामाजिक ज्ञान
अति सुन्दर,सनातन घड़ीJan 25, 2023
*🌹अति सुन्दर,सनातन घड़ी🌹* *12:00* बजने के स्थान पर *आदित्य* लिखा हुआ है जिसका अर्थ यह है कि *सूर्य 12 प्रकार* के होते हैं। *1:00* बजने के स्थान पर ...
- सामाजिक ज्ञान
रावण संहिता के प्राचीन तांत्रिक उपायJan 21, 2023
रावण संहिता के प्राचीन तांत्रिक उपाय〰〰🌼〰〰🌼〰〰🌼〰〰रावण का संबंध असुर वंश से था, लेकिन वह सभी शास्त्रों का जानकार और प्रकाण्ड विद्वान भी था। रावण ने ज्...
Labels:
सामाजिक ज्ञान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts,please let me know