श्राद्ध में कौओं को क्यों खिलाते हैं भोजन ? क्या है इसका महत्व ?
हिन्दू धर्म में देवी-देवताओं के साथ-साथ पशु पक्षियों का भी बड़ा महत्व माना गया है। जिस तरह गौ को माता के रूप में पूजा जाता है, उसी प्रकार कौए को पूजने का भी अपना एक महत्व माना गया है। श्राद्ध पक्ष में कौए का बड़ा ही महत्व है।
श्राद्ध का एक अंश कौए को भी दिया जाता है। पुराणों में कौए को लेकर ऐसा कहा गया है कि कौआ, अतिथि आगमन का सूचक एवं पितरों का आश्रम स्थल है। ऐसी मान्यता है कि यदि पितृ पक्ष के दिनों में कौआ आपके दिए हुए भोजन को ग्रहण कर लेता है तो समझ लें कि आपके पितृ आपसे प्रसन्न हैं। इसके विपरीत यदि कौआ भोजन करने नहीं आए, तो यह माना जाता है कि आपके पितृ आपसे नाराज हैं।
श्राद्ध में कौए का महत्व
भारतीय मान्यता के अनुसार, व्यक्ति मरकर सबसे पहले कौए के रूप में जन्म लेता है और उसको खाना खिलाने से वह भोजन पितरों को मिलता है। इसका कारण यह है कि पुराणों में कौए को देवपुत्र माना गया है।
इन्द्र के पुत्र जयंत ने ही सबसे पहले कौए का रूप धारण किया था। यह कथा त्रेतायुग की है, जब भगवान श्रीराम ने अवतार लिया और जयंत ने कौए का रूप धारण कर, माता सीता के पैर में चोंच मारी थी।
तब भगवान श्रीराम ने तिनके का बाण चलाकर जयंत की आंख फोड़ दी थी। जब उसने अपने किए की माफी मांगी, तब श्रीराम ने उसे यह वरदान दिया कि उसे यानी कौए को अर्पित किया गया भोजन पितरों को मिलेगा।
तभी से श्राद्ध में कौओं को भोजन कराने की परम्परा चली आ रही है। यही कारण है कि श्राद्ध पक्ष में कौओं को ही पहले भोजन कराया जाता है।
इस तरह करें श्राद्ध
हिंदू धर्मग्रंथों में कहा गया है कि श्राद्ध को पूरे विधि-विधान और समर्पण से करना चाहिए। इससे पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है। श्राद्ध वाले दिन आप घर की दक्षिण दिशा में सफेद वस्त्र पर अपने पितरों की तस्वीर रखकर तिल के तेल का दीपक जलाकर, तिल मिले जल से तर्पण दें। कुश के आसन पर बैठकर गीता के 16वें अध्याय का पाठ करें।
इसके बाद ब्राह्मणों को पूरे आदर और श्रद्धा के साथ भोजन कराएं। उन्हें भोजन कराने तक स्वयं व्रत रखें। इस दिन तामसिक भोजन नहीं बनाना चाहिए। भोजन के बाद ब्राह्मणों को वस्त्र व दक्षिणा दें और उनके पैर छूकर आशीर्वाद लें और साथ ही अपने पितरों से गलती की क्षमा याचना करें। इस तरह विधि-विधान से पूजन करके आप अपने पितरों को प्रसन्न कर, उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts,please let me know