Ppanchak

Ppanchak.blogspot.com आस्था, प्रेम, हिन्दी जोक्स, अपडेट न्युज, सामाजिक ज्ञान, रेसिपी, परिवाहिक धारा

Breaking

9/13/2022

गांव की स्कूल में नए मास्टरजी आये...पढ़िए मज़ेदार जोक्स

   
                           
   

गांव की स्कूल में नए मास्टर जी आये... पढ़िए मज़ेदार जोक्स


गांव की स्कूल में नए मास्टरजी आये थे ! उन्होंने सोचा किसी अच्छे लड़के को मोनिटर बना दूं !


अब उन्होंने एक के बाद एक लड़कों से सवाल पूछना शुरू किया !


"स्कूल से छूटने के बाद घर पर जाके क्या करते हो ?"


एक लड़के ने कहा, "मैं नारायण भंडारी के घर से मेरे पप्पा के लिए भांग की गोलियां लाता हूँ !"


दूसरेने कहा, "मैं नारायण भंडारी के घर से मेरे बापू के लिए देसी दारू का खंभा लाता हूँ !"


तीसरे ने कहा, "मैं नारायण भंडारी के घर से मेरे बाबा के लिए गांजे की पूड़ियाँ लाता हूँ !"


चौथे लड़के ने कहा,


"मैं घर जाकर हाथ पैर धोकर थोड़ा नास्ता करता हूं, फिर भगवान को दिया-बत्ती करके स्तोत्र वगैरा का पाठ करता हूँ ! फिर मैं अपने माँ बाप को काम में मदद करता हूं और स्कूल का होम वर्क करता हूं !"


मास्टरजी तो एकदम गदगद हो गए ! बोले,


"बेटा, इस कक्षा में तो मोनिटर बनने लायक तुम एक ही हो, आज से तुम इस कक्षा के मोनिटर हो !"


"नाम क्या है तुम्हारा ?"


लड़केने कहा,


' नारायण भंडारी '......!





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts,please let me know