Ppanchak

Ppanchak.blogspot.com आस्था, प्रेम, हिन्दी जोक्स, अपडेट न्युज, सामाजिक ज्ञान, रेसिपी, परिवाहिक धारा

Breaking

7/25/2022

*इलायची* सेवन के फायदे।

   
                           
   

*इलायचीसेवन के फायदे । 


इलायची की एक बहुत ही आकर्षक गंध है जो तंत्रिकाओं को शांत करना करता है। जब एक व्यक्ति को उदास है, उस में इलायची डाल कर बनाई गई चाय से चमत्कारी प्रभाव हो सकता है।इलायची में एंटीआक्सीडेंट होने रोगप्रतिरोधक क्षमता तो बढ़ती ही है। साथ ही चेहरे पर जल्दी झुर्रियां नहीं पड़ती व चेहरे की चमक भी बढ़ती है। इलायची डालने से एक कप चाय का गुण कई गुना बढ़ जाता है।


👉 इलायची को मोटे तौर पर दांतों में संक्रमण के इलाजके लिए इस्तेमाल किया जाता है।

👉यह गैस में राहत पहुंचाने के साथ कलेजे की जलन को कम करती है।

👉इलायची का पेस्ट बनाकर माथे पर लगाएं। सिरदर्द मेंतुरंत आराम मिलेगा।

👉धूप में जाते समय मुंह में इलायची जरूर डालें।

👉मुंह से दुर्गन्ध आती हो, इसका इस्तेमाल करें।

👉सफर में मुंह में इलायची रखें। उल्टी नहीं आएगी।

👉सांस लेने में तकलीफ हो तो, मुंह में एक इलायची डालें, आराम मिलेगा।

👉अस्थमा और कफ के रोगी इलायची के पाउडर को शहद के साथ चाटें।

👉यदि आवाज बैठी हुई है या गले में खराश है, तो सुबह उठते समय और रात को सोते समय छोटी इलायची चबा-चबाकर खाएँ तथा गुनगुना पानी पीएँ।

👉यदि गले में सूजन आ गई हो, तो मूली के पानी में छोटी इलायची पीसकर सेवन करने से लाभ होता है।

👉सर्दी-खाँसी और छींक होनेपर एक छोटी इलायची, एक टुकड़ा अदरक, लौंग तथा पाँच तुलसी के पत्ते एक साथ पान में रखकर खाएँ।

👉बड़ी इलायची पाँच ग्राम लेकर आधा लीटर पानी में उबाल लें। जब पानी एक-चौथाईरह जाए, तो उतार लें। यह पानी उल्टियाँ रोकने में कारगर सिद्ध होता है।

👉मुँह में छाले हो जाने पर बड़ी इलायची को महीन पीसकर उसमें पिसी हुई मिश्री मिलाकर जबान पर रखें। तुरंत लाभ होगा

👉यदि केले अधिक मात्रा मेंखा लिए हों, तो तत्काल एक इलायची खा लें। केले पच जाएँगे और आपको हल्कापन महसूस होगा।

👉बहुतों को यात्रा के दौरान बस में बैठने पर चक्कर आते हैं या जी घबराता है। इससे निजात पाने के लिएएक छोटी इलायची मुँह में रखलें।

👉पेशाब में जलन होने पर, इलायची को आंवला, दही और शहद के साथ खाएं।

👉इलायची के नियमित सेवन सेरक्त संचार दुरुस्त होता है।

👉अपच होने पर इलायची, काली मिर्च को घी में मिलाकर लें।

👉पेट में ऐंठन के साथ दर्द हो, तो इलायची खाएं। 


Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. हमारी ये पोस्ट इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts,please let me know