एक महिला 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से कार चला रही थी।..पढ़िएम ज़ेदार जोक्स
एक महिला 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से कार चला रही थी।..पढ़िए मज़ेदार जोक्स
उसे इतनी तेज गति से जाता देख एक
हवलदार ने रोक लिया।
हवलदार - मैडम, क्या मैं आपका लाइसेंस देख सकता हूं?
महिला - मैं माफी चाहती हूं। एक बार मैं नशे में गाड़ी चलाते हुए पकड़ी गई थी, तब मुझसे लाइसेंस छीन लिया गया था।
हवलदार - तो चलिए गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कार्ड ही दिखा दीजिए।
महिला - जी यह गाड़ी चोरी की है, मैंने गाड़ी चुराकर ड्राइवर का कत्ल कर दिया। उसकी लाश पीछे डिक्की में है।
हवलदार (घबराकर) - मैडम आप अपनी जगह से हिलिएगा मत। मैं और पुलिसवालों को बुला रहा हूं।
हवलदार ने अपने वॉकी-टॉकी पर संदेश दिया और पांच मिनट के अंदर पुलिस इंस्पेक्टर टीम के साथ आ पहुंचे।
इंस्पेक्टर ने महिला से कहा, ‘मैडम क्या मैं आपका लाइसेंस देख सकता हूं।’
महिला ने बैग में से लाइसेंस निकालकर दे दिया।
इंस्पेक्टर ने लाइसेंस देखा। वह असली था। फिर इंस्पेक्टर ने गाड़ी का रजिस्ट्रेशन मांगा। महिला ने वह भी पेश कर दिया।
फिर आखिर में इंस्पेक्टर ने झटके से गाड़ी की डिक्की खोल दी। डिक्की एकदम खाली थी। इंस्पेक्टर ने हवलदार को गुस्से से देखा।
महिला ने जोर देते हुए कहा, ‘और मुझे पक्का यकीन है कि अब यह हवलदार कहेगा कि मैं तेज गाड़ी चला रही थी!’
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts,please let me know