कपूर और नारियल तेल त्वचा के लिए फायदेमंद है ।
जैसे की बारिश के दिनों में त्वचा को कई रोगों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में 100 ग्राम नारियल के तेल में एक टिक्की कपूर की डालकर मिश्रण तैयार कर लें। फिर उसे अपनी त्वचा पर लगाएं। इस तरह आप त्वचा पर होने वाले रोगों से बचे रहेंगे।
1:--नारियल तेल में कपूर डालकर मसाज करने से चेहरे से झुर्रियां कम होती है।
2:--त्वचा पर किसी भी प्रकार की जलन या खुजली हो तो आप तुरंत ही कपूर को पानी या तेल के साथ मिलाकर उस पर लगा दीजिये। इससे आपकी खुजली कम हो जाएगी।
3:--स्किन के दाग को दूर करने के लिए नारियल के तेल में कपूर मिलाकर दाग पर लगाने से स्किन साफ हो जाती है। रोजाना लगाने से स्किन के दाग दिन प्रतिदिन कम होते दिखाई देंगे।
4:--अगर आपकी त्वचा पर किसी भी तरह की एलर्जी हे तो नारियल के तेल में कपूर को मिक्स करके उस स्थान पर लगाए। आपको जल्द ही राहत मिलेगी।
5:--जले और कटे निशान के लिए
इसके लिए कपूर के टुकड़े को पानी में घोल कर उस जगह पर लगाना चाहिए। आपको उस निशान से मुक्ति मिल जाएगी।
6:--अगर आप बालों में डैंड्रफ से परेशान है, तो नारियल तेल में जरा सा कपूर मिलाएं और सिर की त्वचा पर ऊंगलियों से मालिश करें। धीरे धीरे डैंड्रफ निकल जायेगा।
7:--कपूर का तेल बालों में लगाने से बालों की जड़े मजबूत होती है और ग्रोथ भी अच्छा होता है। इससे बाल मजबूत होते है और झड़ना बंद हो जाते है। इसके लिए दही और अंडे में कपूर का तेल डालकर एक मिश्रण तैयार करें। फिर उसे अपने बालों की जड़ों में अच्छे से लगायें, इससे आप के बाल अच्छे होते है और मजबूत भी होते है। कपूर को नारियल के तेल के साथ मिलाकर मालिश करने से भी बालों का जड़ना और टूटना कम हो जाता है। और बाल मजबूत होते है।
8:--मुहांसों के गहरे दाग़ भी नियमित रूप से नारियल तेल में कपूर मिलाकर लगाने से चले जाते है। चेहरे पर इसे लगाने के 10 मिनट बाद धो लें।
( नोट- उपरोक्त लेख केवल सामान्य जानकारी हेतु है )
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts,please let me know