लक्ष्मी बुलाने से नहीं आती
सभी पूजा करके सीधे धन चाहते हैं ,सभी चाहते हैं लक्ष्मी उनके घर आ जाएं और बैठ जाएं ।दुनियाभर के सुख और समृद्धि उन्हें मिल जाए ।इसके लिए दीपावली पर गणेश लक्ष्मी लाकर पूजा करते हैं ।परिणाम कुछ संदिग्ध होता है ,जिसको आने वाले साल कुछ लाभ हुआ वह गणेश ,लक्ष्मी की कृपा मान लिया ,जिसे नहीं हुआ अपने भाग्य को दोष दे लिया ,की जब भाग्य में ही नहीं तो लक्ष्मी गणेश कहाँ से दे देंगे ।है ना हास्यास्पद ,फिर आपकी पूजा का क्या हुआ ,उसका परिणाम कहाँ गया ।कोई नहीं सोचता ।
कुछ भी कर लो मिलेगा उतना ही जितना भाग्य में होगा लेकिन अक्सर ,भाग्य का भी पूरा किसी को नहीं मिलता ।सब कोशिस धन के लिए करते हैं जबकि मिलता भाग्य जितना भी नहीं क्योकि भाग्य के धन को रोका जाता है नकारात्मक शक्तियों द्वारा ,फिर कितने भी उपाय करो धन के लिए नहीं मिलेगा।उपाय नकारात्मक शक्तियों को पहचान उसे हटाने के लिए करो की भाग्य का तो पूरा मिले।लक्ष्मी के पीछे भागने का कोई फायदा नहीं वो आएगी तब ना जब ये नकारात्मक शक्तियां आने देंगी और रुकावट नहीं बनेंगी ।उपाय करो इन्हें हटाने के ।सीधे लक्ष्मी को बुलाकर कोई फायदा नहीं होता ,उनका मार्ग साफ़ करना जरूरी है जिससे आपके भाग्य में उनकी जितनी मात्रा है वह आ सके ।रास्ता दीजिये वह तो खुद आ जायेगी ,सीधे बुलाइये नहीं उन्हें लाने का प्रयास कीजिये ।पूजने से वह नहीं आएगी प्रयास करने और रास्ता बनाने से वह आएगी ।
अधिकतर ज्योतिषी ,तांत्रिक और पंडित को खुद भाग्य का पूरा नहीं मिलता ,जबकि वह दूसरों को लक्ष्मी प्राप्ति के उपाय बताते फिरते हैं ।रोज हजारों पोस्ट, प्रयोग धन प्राप्ति के दिए जा रहे ।लोग पागल हो रहे प्रयोग करने और अमीर बनने को ।नेट पर और किताबों में लक्ष्मी प्राप्ति के हजारों प्रयोग पड़े हैं ,कितने इनसे अमीर हो गए ।जो होते हैं अपने प्रयासों से ,भाग्य से अथवा धन सम्बन्धी नकारात्मक ऊर्जा के प्रभाव से मुक्त होकर ।
इसलिए उपाय जरूर कीजिये पर अँधेरे को ,नकारात्मकता को ,बाधाओं को हटाने के ,रास्ता साफ कीजिये लक्ष्मी के आने का ,रास्ता बनाइये उन्हें आने के लिए ।रास्ता ही नहीं होगा तो वो आएगी कहाँ से ।सीधे उन्हें बुलाकर क्या होगा ,रास्ता दीजिये वह खुद आ जायेगी ।
लक्ष्मी केवल बुलाने से नहीं आएगी ।बुलाने को तो करोड़ों हाथ रोज उठते हैं ,करोड़ों रोज मंदिरों ,घरों में सर पटकते हैं ,सब लक्ष्मी को ही बुलाते हैं पर कितने के यहाँ आती है।कोशिस कीजिये अपने अंदर और घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर करने का । नकारात्मकता पहचान उसे दूर करने के उपाय पर काम करे
नोध : इस लेख में दी गई सभी बातें सामान्य जानकारी के लिए है हमारी पोस्ट इस लेख की कोई पुष्टि नहीं करता
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts,please let me know