Ppanchak

Ppanchak.blogspot.com आस्था, प्रेम, हिन्दी जोक्स, अपडेट न्युज, सामाजिक ज्ञान, रेसिपी, परिवाहिक धारा

Breaking

3/11/2022

माँ शक्ति - हरपालदे ओर बाबराभुत की माया ( भाग : 6 )

   
                           
   

 माँ शक्ति हरपालदे ओर बाबराभुत की माया 

भाग : 6 )


(अगले भाग में देखा कि "माँ शक्ति" हरपालदे मकवाना को चमत्कारी तलवार देकर बाबराबत को जीतने का गुर सिखाती है)


अगले सुबह राजकचेरी में करण घेलो और मंत्री की बातचीत हो रही है।


मंत्री : मेरी चालाकी देखकर एक कंकर ने दो शिकार मार दिए।


करण घेलो : (हँसते हुए) आपकी बात सच्ची है

इस बाबरभूत ने मेरी नींद हराम कर दी 15 दिन से आराम से सोता है


मंत्री: फिर हरपालदे शिकायत नहीं करते।


करण घेलो : (हँसते हुए) हमने लाठी भी नहीं तोड़ी और सांप भी मर गया।


हरपालदे वही आता है जहाँ दोनों बातचीत में होते हैं।


हरपालदे : महाराज को शत शत नमन ।।


Karan Ghelo: आ हरपालदे जाजा दिन मिलने आना, सब ठीक तो है ना।


प्रधानमंत्री : आप जैसा राजा हो तो प्रजा को कोई दिक्कत नहीं होगी।


हरपाल्दे : आपकी बात सच है प्रधानमंत्री भी....


करण घेलो: लेकिन क्या... हरपालदे


हरपालदे : महाराज आज से मैं आपकी नौकरी छोड़ रहा हूँ, ये राज का पट्टा ले लो मुझे अब नौकरी नहीं करनी।


Karan Ghelo: क्यों क्या हुआ, अचानक नौकरी छोड़ने की वजह, कोई दिक्कत है तो बताओ, सैलरी कम हो रही है तो राज के भंडार आपके लिए खुले हैं.. हरपालदे..


हरपाल्दे : महाराज कोई बात नहीं है लेकिन आपने मुझे दरवाजे के दरवाजे पर चौकी पहनने का काम क्यों दिया ? पाटन आने के चार दरवाजे हैं, तुमने मुझसे कुछ छुपाया है...


Karan Ghelo: नहीं हरपालदे नहीं तुमसे कुछ नहीं छुपा है


हरपाल्दे : महाराज सच सच बताओ नहीं तो मैं ये नौकरी छोड़ दूंगा।


Karan Ghelo: आप कहना क्या चाहते हैं? मुझे कुछ समझ में नहीं आ रहा है।


Harpalde: तो सुनो Karan Ghela, आदमी के बाद आदमी का दुश्मन होता है, आदमी भूत को हराता है क्या दुश्मनी??

बाबरबाट से क्या है आपके पास पूरा बताओ


Karan Ghelo: बाबारोवत कौन है मैं तो पहचानता भी नहीं


हरपालदे : कोई बात नही आज के बाद मुझे नही पहचाना तो बाबरोभ खुद पहचान देगा उस समय लो जय सोमनाथ महादेव


Karan Ghelo: खड़े हो जाओ हरपालदे मैं तुम्हें पूरी बात बता रहा हूँ।


करण घेलो ने नशे में धुत केशव गोर और चंपा की हत्या के बारे में बताया


हरपाल्दे : (गुस्सा आया) तुम राजा हो या पुरुष, प्रजा हमारा परिवार कहलाती है, इसमें हम क्षत्रिय गौ-ब्राह्मण पूजते हैं और उसने ब्राह्मण बेटी पर नजर डालकर दोनों बहन-बाई को मार डाला, करण घेला अगर मैं इस तलवार से ज्यादा फुलबाई को ना मानता ા Yo बस एक ही नजर में तुम्हारा मटके से सिर अलग कर देते।


करण घेलो : लेकिन मेरी बात सुनो


हरपालदे: क्या करूँ तेरी बात सुनकर? जिस राज्य में गुरु-ब्राह्मण-स्त्री का सम्मान न हो उस राज्य में रहना पाप है।


Karan Ghelo: तो सिद्धू बोले कि तुम कायर हो, बाबरावत से डरते हो


Harpalde: Karan Ghela बोलने का ध्यान रखना, डर लगता तो सुहागरात पर बाबरबूत से बात करते ही नौकरी छोड़ देते...


Karan Ghelo: तो पहले मुझे वो काम दो जो मेरी बहादुरी के अनुकूल हो।


हरपालदे: मकवाना मौत को मुट्ठी में लेकर चल रहे हैं, बात बहादुरी की है, जब तक बाबरभूत जीत नहीं लेते तब तक मुंह नहीं दिखाऊंगा और यह तुम्हारे लिए नहीं बल्कि मेरी बहन फुलबाई को दिए वचन के अनुसार जब तक पाटन में नहीं रहूंगा रिश्वत आने दो..


Karan Ghelo: वाह हरपालदे वाह, ये हुई बहादुरों को जचती है...


हरपालदे : ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है बाबरभूत को हराकर पाटन छोड़ कर चला जाऊंगा.. जय सोमनाथ महादेव उस समय..


हरपालदे मकवाना राजकाचेरी छोड़ता जा रहा है।


Karan Ghelo: बाब्रोभर को कोई हरा नहीं सकता और हरपालदे उसे मुझ तक पहुंचने नहीं देंगे, मेरे दोनों हाथों में लड्डू है, तो मैं चला रानीवासामा


लगातार एक महीने से बाबराबाट और हरपालदे के बीच युद्ध होता है लेकिन किसी प्रकार का कोई निर्णय नहीं आता


एक महीने बाद माताजी के वादे के अनुसार हरपालदे मकवाना अपनी शक्कर और माँ शक्ति की लंगर 'बिसंती देवी' हरपालदे से विवाह कराने संतालपुर भेजता है।


शादी की पहली रात बिसंती देवी से बात करने के बाद हरपाल्दे आथमना पोस्ट पहनने के लिए रवाना, बाबरोबत ठीक 12 बजे दिखाई दिया।


Babarobar: Harpalde तुझसे कोई बैर नहीं हट मेरे रास्ते करण घेला जाने दे तू किसी भगवान का अंश है तुझसे जब लड़ता हूँ ताकत आधी हो जाती है


हरपालदे : बाबराबत बहुत दिनो से लड़ रहे हो पर कभी बात नही करते


बाबरोभ्वर: करण घेला की नींद हराम कर उसका खून पीना ही मेरा एकमात्र लक्ष्य है।


हरपालदे: बाबरभ, कल तेरे ऊपर हुई घटना का पता चला, मन बहुत दुखी हुआ, तू अपनी जगह सही है,


बाब्रोबत: तो हरपाल्दे मुझे अब जाने दो


हरपाल्दे : जाने तो देता तुझे मगर वादे का वफादार हूँ।


बाब्रोबट : तो लड़ाई के लिए तैयार हो जाओ


हरपाल्दे : जब तक दरवाजे पर सुरक्षा नहीं रखूंगा तब तक अंदर नहीं जाने दूंगा


दोनों के बीच जमकर लड़ाई हो रही है।


आगे और......


जय माँ ज़ाला वाली "शक्ति माँ" 🙏






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts,please let me know