Ppanchak

Ppanchak.blogspot.com आस्था, प्रेम, हिन्दी जोक्स, अपडेट न्युज, सामाजिक ज्ञान, रेसिपी, परिवाहिक धारा

Breaking

3/08/2022

जानें गन्ने के रस के 5 फायदे

   
                           
   

जानें गन्ने के रस के फायदे


Sugarcane Juice Benefits for cough : गन्ने का रस न केवल स्वाद में सुपरहिट है बल्कि इसके कई कमाल के फायदे भी हैं. सर्दी-खांसी से लेकर लीवर और पाचन संबंधित समस्याओं में भी ये कमाल का असर करता है




Sugarcane Juice health : मौसम बदलने के साथ लोगों में सर्दी, खांसी, फ्लू और बुखार के लक्षण दिखने लगे हैं. बहती नाक, गले में खराश, सिरदर्द और मितली इसके सामान्य लक्षण हैं. आहार, जीवनशैली में बदलाव और घरेलू उपचार इससे निपटने में मदद कर सकते हैं. घरेलू उपचार आपके श्वसन मार्ग को साफ करेंगे और साथ ही आपकी प्रतिरक्षा को भी बढ़ाएंगे. ऐसा ही एक आयुर्वेदिक उपचार है गन्ने का रस (Sugarcane Juice). ये आयुर्वेदिक नुस्खा खांसी को जड़ से खत्म करने के साथ कई बीमारियों में लाभकारी है. तो चलिए जानते हैं गन्ने के फायदे.


खांसी भगाने का उपाय और जानें गन्ने के रस के 5 फायदे | Sugarcane Juice Benefits


1. एक गिलास में गन्ने का ताजा रस (Sugarcane Juice) लीजिए और उसमें थोड़ा सा मूली का रस मिलाएं. अब इसे फटाफट पी लीजिए. करीब एक हफ्ते तक रोज इस मिश्रण को पीने से खांसी से जड़ से राहत मिल जाएगी.


2. गन्ने का रस (Sugarcane Juice) आपको तुरंत ऊर्जा प्रदान करता है. जब भी आप डिहाइड्रेशन का अनुभव करें तो एक गिलास गन्ने का रस पिएं ये आपको उर्जावान बना देगा. गर्मियों में गन्ने का रस आसानी से मिल जाता है. अन्य फलों की जूस की तुलना में इसकी कीमत भी कम होती है.


3. गन्ने का रस लीवर से संबंधित बीमारियों जैसे पीलिया के लिए सबसे अच्छे प्राकृतिक उपचारों में से एक माना जाता है. चूंकि गन्ने का रस क्षारीय प्रकृति का होता है, इसलिए यह शरीर में इलेक्ट्रोलाइट संतुलन को बनाए रखने में मदद करता है.


4. गन्ने का रस पाचन से संबंधित परेशानियों के लिए भी लाभकारी है. गन्ने के रस में मौजूद पोटेशियम पेट में पीएच स्तर को संतुलित करता है, पाचन रस के स्राव को सुगम बनाता है और सिस्टम को सही रखता है. यह पेट के संक्रमण को रोकने में भी मदद करता है.


5. पुराने जमाने में, गन्ना चबाना छोटे बच्चों और किशोरों के लिए आम हुआ करता था. उन्हें व्यस्त रखने के अलावा, गन्ने के रस के कैल्शियम युक्त लाभ स्केलेटल सिस्टम, हड्डियों और दांतों के समुचित विकास को भी सुनिश्चित करते हैं.


Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. हमारी ये पोस्ट इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts,please let me know