03 मार्च 2022 : पंचांग ओर राशिफल
🌅विजय श्री हिंदू पंचांग-03.03.2022🌅
🕉️शुभ गुरुवार✴️✴️शुभ प्रभात् 🕉️
✴️🌅✴️✴️🌞✴️✴️🌅✴️
आज दिनांक...................... 03.03.2022
कलियुग संवत्.............................. 5123
विक्रम संवत................................ 2078
शक संवत................................... 1943
संवत्सर................................... श्री राक्षस
अयन........................................... उत्तर
गोल...........................................दक्षिण
ऋतु.............................................वसंत
मास......................................... फाल्गुन
पक्ष............................................. शुक्ल
तिथि....... प्रतिपदा. रात्रि. 9.36 तक / द्वितीया
वार........................................... गुरुवार
नक्षत्र. पूर्वाभाद्र. रात्रि. 1.55* तक / उ.भाद्रपद
चंद्र राशि........... कुंभ. रात्रि. 8.02 तक/ मीन
योग............ साध्य. रात्रि. 3.27* तक / शुभ
करण................. किंस्तुघ्न. प्रातः10.16 तक
करण.............. बव. रात्रि. 9.36 तक / बालव
____________________________________
🌞✴️✴️🌅✴️✴️🌞
नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो
वह समय अर्द्ध रात्रि बाद सूर्योदय तक का है
**********************************
____________________________________
सूर्योंदयास्त दिनमानादि अन्य आवश्यक सूचना
✴️🏵️🌅🏵️🌞🏵️🌅🏵️✴️
सूर्योदय...............................6.54.02 पर
सूर्यास्त...............................6.33.04 पर
दिनमान................................ 11.39.02
रात्रिमान................................12.20.00
चंद्रास्त......................... 7.17.47 PM पर
चंद्रोदय........................ 7.25.29 AM पर
राहुकाल....अपरा. 2.11 से 3.38 तक(अशुभ)
यमघंट........प्रातः 6.54 से 8.21 तक(अशुभ)
अभिजित...........मध्या.12.20 से 1.07 तक
पंचक........................................जारी है
पंचक समाप्ति...5.03.2022 रात्रि.2.28* पर
शुभ हवन मुहूर्त(अग्निवास)............ .आज है
दिशाशूल............................. दक्षिण दिशा
दोष निवारण.......दही का सेवन कर यात्रा करें
____________________________________
🌅✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️🌅
भद्रा मेष, वृष, मिथुन, वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या, तुला, धनु, मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ, मीन, कर्क, सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं इसी तरह भद्रा फल विचार करें..
___________________________________
________सूर्योदय कालीन ग्रह स्थिति______
🕉️✴️🌅✴️🌞✴️🌅✴️🕉️
ग्रह राशि. अंश. कला. नक्षत्र चरणाक्षर
सूर्य...............कुम्भ 18°17' शतभिष, 4 सू
चन्द्र ........... कुम्भ 22°29' पूर्वभाद्रपदा,1 से
बुध............... मकर 25°22' धनिष्ठा, 1 गा
शुक्र...............मकर 3°7' उत्तराषाढा, 2 भो
मंगल...........मकर 3°28' उत्तराषाढा, 3 जा
बृहस्पति .... कुम्भ 20°10' पूर्वभाद्रपदा, 1 से
शनि .............. मकर 24°57' धनिष्ठा, 1 गा
राहु.................वृषभ 2°13' कृत्तिका, 2 ई
केतु.............. वृश्चिक 2°13' विशाखा, 4 तो ____________________________________
चौघड़िया (दिन-रात)******केवल शुभ कारक
✴️🌅✴️✴️🌞✴️✴️🌅✴️
✴️🌅दिन का चौघड़िया🌅✴️.
शुभ................... प्रातः 6.54 से 8.21 तक
चंचल............. पूर्वा. 11.16 से 12.44 तक
लाभ.............. अपरा. 12.44 से 2.11 तक
अमृत............... अपरा. 2.11 से 3.38 तक
शुभ.................. .सायं. 5.06 से 6.33 तक
✴️🌅रात्रि का चौघड़िया🌅✴️
अमृत...........सायं-रात्रि. 6.33 से 8.06 तक
चंचल................ रात्रि. 8.06 से 9.38 तक
लाभ... रात्रि. 12.43 AM से 2.16 AM तक
शुभ...... रात्रि. 3.48 AM से 5.21 AM तक
अमृत.... रात्रि. 5.21AM से 6.53 AM तक
(विशेष - ज्योतिष शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है )
__________________________________
🔱🌅🔱🔱🌞🔱🔱🌅🔱
*शुभ शिववास की तिथियां*
शुक्ल पक्ष-2-----5-----6---- 9-------12----13.
कृष्ण पक्ष-1---4----5----8---11----12----30.
___________________________________
✴️🏵️🌅🏵️✴️🏵️🌅🏵️✴️
दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण
जानकारी विशेष -यदि किसी बालक का जन्म गंड मूल(रेवती, अश्विनी, अश्लेषा, मघा, ज्येष्ठा और मूल) नक्षत्रों में होता है तो नक्षत्र शांति को आवश्यक माना गया है..
आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण अनुसार राशिगत् नामाक्षर.
08.23 AM तक----पूर्वाभाद्र---1-----(से )
02.11 PM तक----पूर्वाभाद्र---2-----(सो)
08.02 PM तक----पूर्वाभाद्र---3------(द)
__________राशि कुंभ-पाया लौह_________
___________________________________
01.55 AM तक----पूर्वाभाद्र---4-----(दी)
उपरांत रात्रि तक---उ.भाद्रपद---1-----(दू)
__________राशि मीन -पाया लौह ________
___________________________________
____________आज का दिन_____________
✴️🌅✴️✴️🌞✴️✴️🌅✴️
व्रत विशेष....................................... नहीं
दिन विशेष.............. ...........................नहीं
पंचक........................................... जारी
विष्टि(भद्रा).......................................... नहीं
खगोलीय..................................... नहीं है
सर्वा.सि.योग................................. नहीं है
सिद्ध रवियोग................................... नहीं
_____________आज विशेष _____________
✴️🌅✴️✴️🌞✴️✴️🌅✴️
अशोक वृक्ष का टोटका' दिलाता है धन-दौलत, कभी नहीं होती पैसों की कमी
कुछ पेड़-पौधों में देवी-देवताओं का वास माना गया है. इन्हें घर के आसपास लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. साथ ही जीवन में खुशहाली आती है.
शास्त्रों में अशोक के पेड़ को औषधीय गुणों वाला बताया गया है. मान्यता यह भी है कि इसे घर के आसपास लगाने से शोक मिट जाते हैं. कहते हैं कि जहां अशोक का पेड़ होता है उसके आसपास सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. साथ ही वातावरण शांत और खुशहाल रहता है. सुख-शांति और धन की प्राप्ति के लिए अशोक के पत्ते से टोटके किए जाते हैं. आइए जानते हैं कि अशोक के पत्ते के टोटके किस प्रकार किए जाते हैं.
सुख-शांति के लिए
घर में सुख-शांति और समृद्धि के लिए अशोक के पेड़ को घर में लगाकर उसकी जड़ में नियमित पानी दें. ऐसा करने से धीरे-धीरे घर में सुख-शांति का वास होने लगता है. साथ ही परिवार के सदस्यों का जीवन खुशहाल रहता है.
सफलता प्राप्ति के लिए
अगर किसी काम में सफलता पाने के लिए प्रयासरत हैं, लेकिन सफलता नहीं मिल रही है तो ऐसे में पुष्य नक्षत्र में अशोक के पेड़ में के 11 बीज लें. इसके बाद इन बीजों को लाल कपड़े में बाधकर पूजा स्थान पर रख दें. जब भी काम के लिए घर से निकलें तो इसका दर्शन जरूर करें. ऐसा करने से काम में सफलता मिलने की संभावना प्रबल हो जाती है.
वास्तु दोष को दूर करने के लिए
वास्तु शास्त्र के मुताबिक अशोक का पेड़ घर के वास्तु दोष को दूर करने में भी सहायक है. जिस घर के आगे में अशोक का पेड़ लगा होता है वहां किसी भी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा का वास नहीं होता है. इसके अलावा शाम के समय इस पेड़ के नीचे घी का दीपक जलाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
विवाह की अड़चनों को दूर करने के लिए
अगर विवाह में देरी हो रही है या किसी प्रकार की अड़चने आ रही है तो इसे दूर करने के लिए अशोक के पेड़ के पत्तों को घर लें आएं इसे पानी मिलाकर स्नान करें. इसके बाद अशोक के पत्तों को पीपल के पेड़ के नीचे डाल दें. यह टोटका लगातार 42 दिनों तक करने से लाभ नजर आता है. अविवाहित कन्या को पीरियड्स के दौरान यह टोटका नहीं करना चाहिए. इस टोटके को करने से विवाह से जुड़ी समस्या का निदान हो जाता है।
___________☀️🏵️🌅🏵️✴️__________
विशेष-प्रदत्त जानकारी व परामर्श शास्त्र सम्मत् दृष्टिकोण की अभिव्यक्ति मात्र है कोई भी कार्य किसी विशेषज्ञ से परामर्श लेकर ही करें...
___________________________________
🏵️🌅🌸🌸🌞🌸🌸🌅🏵️
✴️🕉️✴️आज का राशिफल✴️🕉️✴️
✴️✴️🌞✴️✴️
मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)
आज अभी ताजा घटनाओं से आपका मन बेचैन हो सकता है। शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए ध्यान व योग फ़ायदेमंद साबित होंगे। धन आपके लिए जरुरी है लेकिन धन को लेकर इतने संजीदा न हो जाएं कि अपने रिश्तों को ही खराब कर दें। माता-पिता की तबीयत में सुधार होगा और वे अपना प्यार आपके ऊपर बरसाएंगे। सैर-सपाटे पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है, जो आपकी ऊर्जा और उत्साह को तरोताज़ा कर देगा। यह उन अच्छे दिनों में से एक दिन है जब कार्यक्षेत्र में आप अच्छा महसूस करेंगे। आज आपके सहकर्मी आपके काम की तारीफ करेंगे और आपका बॉस भी आपके काम से खुश होगा। कारोबारी भी आज कारोबार में मुनाफा कमा सकते हैं। इस राशि वालों को आज खुद के लिए काफी समय मिलेगा। इस समय का उपयोग आप अपने शौकों को पूरा करने में कर सकते हैं। आप कोई किताब पढ़ सकते हैं या अपना पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं। यह दिन शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक रहेगा।
वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)
आपके लिए आज के मनोरंजन में बाहर की गतिविधियों और खेल-कूद को शामिल किया जाना चाहिए। बिन बुलाया कोई मेहमान आज घर में आ सकता है लेकिन इस मेहमान की किस्मत की वजह से आज आपको आर्थिक लाभ हो सकता है। प्यार, मेलजोल और आपसी जुड़ाव में इज़ाफा होगा। आपके जीवन-साथी के पारिवारिक सदस्यों की वजह से आपका दिन थोड़ा परेशानी भरा हो सकता है। कार्यालय में कोई आपको कुछ बढ़िया चीज़ या ख़बर दे सकता है। आपका खाली वक्त आज किसी गैरजरुरी काम में खराब हो सकता है। आज आपका जीवनसाथी आपकी सेहत के प्रति असंवेदनशील हो सकता है।
मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)
आज के दिन लाभ लेने के लिए बड़ों को अपनी अतिरिक्त ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करना चाहिए। धन से जुड़ा कोई मसला आज हल हो सकता है और आपको धन लाभ हो सकता है। बच्चे आपको अपनी उपलब्धियों से गर्व का अनुभव कराएंगे। आप महसूस करेंगे कि प्यार में बहुत गहराई है और आपका प्रिय आपको सदा बहुत प्यार करेगा। आज आपके पास अपनी धनार्जन की क्षमता को बढ़ाने के लिए ताक़त और समझ दोनों ही होंगे। यात्रा के मौक़ों को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। शादीशुदा ज़िन्दगी के मोर्चे पर हालात वाक़ई थोड़े मुश्किल रहे हैं, लेकिन अब आप सुधरते हालात महसूस कर सकते हैं।
कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)
आज आप धैर्य बनाए रखें, क्योंकि आपकी समझदारी और प्रयास आपको सफलता ज़रूर दिलाएंगे। आर्थिक तंगी से बचने के लिए अपने तयशुदा बजट से दूर न जाएँ। आप महसूस करेंगे कि आपके दोस्त सहयोगी स्वभाव के हैं- लेकिन बोलने में सावधानी बरतें। ज़िंदगी में एक नया मोड़ आ सकता है, जो प्यार और रोमांस को नयी दिशा देगा। कार्यक्षेत्र में आज आप अपने काम में प्रगति देखेंगे। दिन के अंत में आज आप अपने घर के लोगों को वक्त देना चाहेंगे लेकिन इस दौरान घर के किसी करीबी के साथ आपकी कहासुनी हो सकती है और आपका मूड खराब हो सकता है. अपने जीवनसाथी के चलते आप महसूस करेंगे कि स्वर्ग धरती पर ही है।
सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)
आज रोज़मर्रा की गतिविधियों में गर्भवती महिलाओं को सावधानी बरतने की आवश्यकता है। आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। आपका ज़्यादातर समय दोस्तों और परिवार के साथ बीतेगा। रोमांचक दिन है, क्योंकि आपका प्रिय आपको तोहफ़े/उपहार दे सकता है। मशहूर लोगों से मेलजोल आपको नई योजनाएँ सुझाएगा। इस राशि के लोगों को आज अपने आप को समझने की जरुरत है। यदि आपको लगता है कि आप दुनिया की भीड़ में कहीं खो गये हैं तो अपने लिए वक्त निकालें और अपने व्यक्तित्व का आकलन करें। अगर आप वैवाहिक तौर पर लंबे समय से कुछ नाख़ुश हैं, तो आज के दिन आप हालात बेहतर होते हुए महसूस कर सकते हैं।
कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)
आज आपकी ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा। आपको अपने अटके कामों को पूरा करने में इसका इस्तेमाल करना चाहिए। जिन व्यापारियों के संबंध विदेशों से हैं उन्हें आज धन हानि होने की संभावना है इसलिए आज के दिन सोच समझकर चलें। हालात को क़ाबू में रखने के लिए अपने भाई की मदद लें। विवाद को ज़्यादा तूल देने की बजाय उसे दोस्ताना तरीक़े से हल करने की कोशिश करें। बेवजह का शक रिश्तों को खराब करने का काम करता है। आपको भी अपने प्रेमी पर शक नहीं करना चाहिए। यदि किसी बात को लेकर आपके मन में उनके प्रति संशय है तो उनके साथ बैठकर हल निकालने की कोशिश करें। कामकाज के मोर्चे पर आपको सबसे स्नेह और सहयोग प्राप्त होगा। आज आप सब कामों को छोड़कर उन कामों को करना पसंद करेंगे जिन्हें आप बचपन के दिनों में करना पसंद करते थे। दिन में जीवनसाथी के साथ बहस के बाद एक बेहतरीन शाम गुज़रेगी।
तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)
आज आपके पास प्रचुर ऊर्जा होगी- लेकिन काम का बोझ आपकी खीज की वजह बन सकता है। निश्चित तौर पर वित्तीय स्थिति में सुधार आएगा- लेकिन साथ ही ख़र्चों में भी इज़ाफ़ा होगा। अगर आप पार्टी करने की सोच रहे हैं, तो अपने अपने अच्छे दोस्तों को बुलाएँ। ऐसे कई लोग होंगे, जो आपका उत्साह बढाएंगे। बड़े व्यापारिक लेन-देन करते वक़्त अपनी भावनाओं पर क़ाबू रखें। वक्त सेे हर काम को पूरा करना ठीक होता है अगर आप ऐसा करते हैं तो आप अपने लिए भी वक्त निकाल पाते हैं। अगर आप हर काम को कल पर टालते हैं तो अपने लिए आप कभी समय नहीं निकाल पाएंगे। वैवाहिक जीवन में सूखे-सर्दीले दौर के बाद आपको धूप नसीब हो सकती है।
वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू) आज आप स्वयं को शांत बनाए रखें क्योंकि आज आपको ऐसी कई बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है, जिनके चलते आप काफ़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं। ख़ास तौर पर अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रखें, क्योंकि यह और कुछ नहीं बल्कि थोड़ी देर पागलपन है। आप जीवन में पैसे की अहमियत को नहीं समझते लेकिन आज आपको पैसे की अहमियत समझ में आ सकती है क्योंकि आज आपको पैसे की बहुत आवश्यकता होगी लेकिन आपके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। आपमें से कुछ गहने या घरेलू सामान ख़रीद सकते हैं। आज आप निश्चित तौर पर ऐसे लोगों से मिलेंगे, जो आपके करियर में मददगार साबित होंगे। कुछ लोगों के लिए आकस्मिक यात्रा दौड़-भाग भरी और तनावपूर्ण रहेगी। आप अपने जीवन की कुछ यादगार शामों में से एक आज अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैंं।
धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)
आपके पिता आपको जायदाद से बेदख़ल करने की कह सकते हैं। लेकिन निराश न हों। ध्यान रखें कि संपन्नता दिमाग़ को ज़ंग लगा देती है और कठिनाई उसे पैना करती है। जो लोग दुग्ध उद्योग से जुड़े हैं उन्हें आज आर्थिक लाभ होने की प्रबल संभावना है। अपने परिवार की भलाई के लिए मेहनत करें। आपके कामों के पीछे प्यार और दूरदृष्टि की भावना होनी चाहिए, न कि लालच का ज़हर। आपके जीवन में प्रेम की बहार आ सकती है; आपको ज़रूरत है तो बस अपने आँख-कान खुले रखने की। आज अनुभवी लोगों से जुड़कर जानने की कोशिश करें कि उनका क्या कहना है। कोई आध्यात्मिक गुरू या बड़ा आपकी सहायता कर सकता है। जीवनसाथी की मासूमियत आपके दिन को ख़ास बना सकती है।
मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी) आज के दिन आप बिना झंझट विश्राम कर सकेंगे। अपनी मांसपेशियों को आराम देने के लिए तैल से मालिश करें। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। आपको परिवार के सदस्यों के साथ थोड़ी दिक़्क़त होगी, लेकिन इस वजह से अपनी मानसिक शान्ति भंग न होने दें। आपका प्यार न सिर्फ़ परवान चढ़ेगा, बल्कि नई ऊँचाइयों को भी छूएगा। दिन की शुरुआत प्रिय की मुस्कान से होगी और रात उसके सपनों में ढलेगी। काम की अधिकता के बावजूद भी आज कार्यक्षेत्र में आपमें ऊर्जा देखी जा सकती है। आज आप दिये गये काम को तय वक्त से पहले ही पूरा कर सकते हैं। इस राशि के लोग बड़े ही दिलचस्प होते हैं। ये कभी लोगों के बीच रहकर खुश रहते हैं तो कभी अकेले में हालांकि अकेले वक्त गुजारना इतना आसान नहीं है फिर भी आज दिन में कुछ समय आप अपने लिए जरुर निकाल पाएंगे। आज आप महसूस करेंगे कि जीवनसाथी के साथ की अहमियत कितनी हे।
कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)
आज आपके लिए मौज-मस्ती और मनपसंद काम करने का दिन है। जो लोग दुग्ध उद्योग से जुड़े हैं उन्हें आज आर्थिक लाभ होने की प्रबल संभावना है। ऐसे काम करें जिनसे आपको ख़ुशी मिले, लेकिन दूसरों के मामलों में दख़लअंदाज़ी से बचें। आज के दिन प्यार की कली चटककर फूल बन सकती है। साझीदार से संवाद क़ायम करना बहुत कठिन सिद्ध होगा। कोई आध्यात्मिक गुरू या बड़ा आपकी सहायता कर सकता है। जीवनसाथी की वजह से आपको महसूस होगा कि उनके लिए दुनिया में आप ही सबसे महत्वपूर्ण हैं।
मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)
आज जीवनसाथी से पैसों से जुड़े किसी मुद्दे को लेकर आज बहस होने की आशंका है। आज आपकी फिजुलखर्ची पर आपका साथी आपको लेक्चर दे सकता है। आज आपको अपनी होशियारी और प्रभाव का उपयोग संवेदनशील घरेलू मुद्दों को हल करने के लिए करना चाहिए। रोमांस के नज़रिए से आज ज़िन्दगी बहुत जटिल रहेगी। बड़े उद्योगपतियों के साथ साझीदारी का व्यवसाय फ़ायदेमंद रहेगा। हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे। किसी ख़बसूरत याद के कारण आपके और आपके जीवनसाथी के बीच की अनबन रुक सकती है। इसलिए वाद-विवाद की हालत में पुराने दिनों की यादों को ताज़ा करना न भूलें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts,please let me know