Ppanchak

Ppanchak.blogspot.com आस्था, प्रेम, हिन्दी जोक्स, अपडेट न्युज, सामाजिक ज्ञान, रेसिपी, परिवाहिक धारा

Breaking

2/09/2022

श्री सिध्धवीर खेड़ापति हनुमान मंदिर ( बोलाइ स्टेशन रतलाम मध्य प्रदेश )

   
                           
   

श्री सिध्धवीर खेड़ापति हनुमान मंदिर बोलाइ स्टेशन रतलाम मध्य प्रदेश )


यह दुनिया का एकमात्र ऐसा हनुमान मंदिर है, जहां हनुमानजी की प्रतिमा में भगवान श्री गणेशजी विराजित हैं…


मध्यप्रदेश में शाजापुर के बोलाई गांव में 600 वर्ष पुराना चमत्कारी श्री सिद्धवीर खेड़ापति हनुमान मंदिर स्थित है। कहा जाता है कि मंदिर के सामने से निकलने वाली ट्रेन की गति अपने आप कम हो जाती है। यह दुनिया का एकमात्र ऐसा हनुमान मंदिर है, जहां हनुमानजी की प्रतिमा में भगवान श्रीगणेश जी विराजित हैं। आइए जानते हैं कि क्या है इस मंदिर का रहस्य। श्री सिद्धवीर खेड़ापति हनुमान मंदिर रतलाम-भोपाल रेलवे ट्रैक के बीच बोलाई स्टेशन से करीब 1 किमी. दूर है। यहां स्थापित हनुमान जी की प्रतिमा के बाएं बाजू पर श्रीसिद्ध विनायक गणेशजी विराजित हैं। दोनों भगवान एक ही प्रतिमा में विराजित होने के कारण इसे पवित्र, शुभ फलदायी माना जाता है। माना जाता है कि मंदिर में आने वाले भक्तों को भविष्य में घटित होने वाली घटनाओं का पहले ही अंदाजा लग जाता है।


मंदिर से कई चमत्कार जुड़े हैं। कहा जाता है कि मंदिर के सामने से निकनले से पहले ट्रेन की स्पीड अपने आप ही कम हो जाती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वर्षों पहले रेलवे ट्रैक पर दो मालगाड़ी आपस में टकरा गईं थी। बाद में दोनों गाडिय़ों के ड्राइवरों ने बताया था कि उन्हें घटना के कुछ देर पहले ही इस अनहोनी का पूर्वाभास हो गया था। उन्हें ऐसा लगा था मानों कोई उन्हें ट्रेन की रफ्तार कम करने के लिए कह रहा हो। लेकिन उन्होंने रफ्तार को कम नहीं किया और इस कारण टक्कर हो गई। तभी से यहां से गुजरने वाली ट्रेनों की रफ्तार कम की जाने लगी। कहा जाता है कि यदि कोई ड्राइवर इसे नजरअंदाज करता है, तो ट्रेन की स्पीड अपने आप ही कम हो जाती है। यह मंदिर करीब 300 साल पुराना है। कहते हैं कि मंदिर का निर्माण ठा. देवी सिंह ने करवाया था। यहां वर्ष 1959 में संत कमलनयन त्यागी ने अपने गृहस्थ जीवन को त्याग कर उक्त स्थान को अपनी तपोभूमि बनाया और यहां पर उन्होंने 24 वर्षों तक कड़ी तपस्या कर सिद्धियां प्राप्त की थी। इसलिए यह मंदिर बहुत ही सिद्ध मंदिर माना जाता है। मंदिर में आने वाले भक्तों की हर मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हंै। दूर-दूर से लोग हनुमानजी के दर्शन करने आते हैं।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts,please let me know