क्या आपने कभी प्यार किया है ?
💞💞💞💞
सुबह के नौ
यह समय लगभग दो बजे का था.......!!.
एक दादा जी अपने अंगूठे पर टांके लगवाने के लिए प्रतीक्षालय में बैठे थे........!!
ड्यूटी पर नर्स
अपने काम में थोड़ा व्यस्त.......!!
दादा जी ने एक बार नर्स से कहा था कि मुझे जल्दी है, तो नर्स ने उसका केस हाथ में ले लिया.........!!
दादाजी के पैर के अंगूठे पर घाव देखा, सारा विवरण देखा। नर्स ने दादाजी को टेबल पर सुलाया......!! फिर पूछा, 'दादाजी क्या मैं आपकी जल्दी का कारण पूछूं?
बहन! फलाना ने मेरी पत्नी को नर्सिंग होम में भर्ती कराया उसके साथ नाश्ता करने का समय है..........!!
पिछले पांच साल से सुबह 9:30 बजे उनके साथ नाश्ता करने का अटूट आदेश रहा है........!!
मेरी पत्नी पिछले पांच साल से नर्सिंग होम में भर्ती है........!!
पांच साल से..?? क्या हो गया है इनको ? नर्स ने इसके लिए पूछा ...... !!
पुरानी यादें - अल्जाइमर रोग का पता चला है। दादा जी ने जवाब दिया......!!
नर्स ने अपने मुंह पर सहानुभूति रखते हुए टांके लगाने शुरू कर दिए....!!
एक सिलाई का धागा खींचते खींचते दादा हल्की सी सिसकियाँ पड़ गई,
तो उसका ध्यान आकर्षित करने के लिए नर्स फिर से बात करने लगी........!!
'दादाजी' अगर आप देर हो गए तो क्या आपकी पत्नी चिंता करेगी ?
दादाजी दो पल नर्स को देखते हुए फिर कहा, 'नहीं! बिल्कुल नहीं,....!! क्योंकि पिछले पांच साल से उनकी याद पूरी तरह से है
वो चली गई........!!
वो किसी को नहीं जानती.......!!
उसे ये भी नहीं पता कि मैं कौन हूँ.......!!! '
नर्स बेहद हैरान थी। उसी से माँगा
चला गया,......!!
'दादा ! जो आपको जानता तक नहीं उसके लिए क्या आप पिछले पांच साल से नियमित नर्सिंग होम जाते हैं.....???
इतना ख्याल रखते हो.......!!
लेकिन वह नहीं जानता कि आप कौन हैं.....???
दादा एक नर्स का हाथ
अपने हाथ में लिया
धीरे से कहा, 'बेटा! वो नहीं जानता मैं कौन हूँ, मगर मैं जानता हूँ वो कौन है.......??? '
*सच्चे प्यार का मतलब है... *
*व्यक्ति जैसा विपरीत होता है, उसे पूरी तरह से स्वीकार किया जाता है.......!! *
*उसके सम्पूर्ण अस्तित्व को स्वीकार कर लिया........!! *
*जो था उसे स्वीकार किया.....!! *
*जो है उसे स्वीकार करना......!! *
*भविष्य में जो होगा उसकी स्वीकृति.......!!! *
और
*जो कुछ भी नहीं है उसकी स्वीकृति........!! *👍🏻🙏🏻💐👏🏻👏🏻
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts,please let me know