चारण हरिदास महियारिया
चारण योद्धा हरिदास महियारिया द्वारा #महमूद_ख़िलजी (द्वितीय) को गिरफ्तार करना
हरिदास जी महियारिया का जन्म राजस्थान के #मेवाड़ में चारण कुल की #महियारिया शाखा में हुआ
अपने युद्घ कौशल से कम समय मे ही महाराणा सांगा के प्रमुख सेना नायको में स्थान प्राप्त कर लिया
#1518 ई."गागरोन का युद्ध"
* मांडू के सुल्तान महमूद खिलजी ने गागरोन दुर्ग पर चढाई की
इस वक्त गागरोन मेदिनीराय के कब्जे में था
मेदिनीराय #महाराणा #सांगा के पास आया व सहायता मांगी
महाराणा सांगा ने महमूद से सामना करने गागरोन पर चढाई की, महमूद के 32 खास सिपहसालार, आसफ खां गुजराती व उसके बेटे समेत हजारों सैनिक कत्ल हुए
इस युद्ध मे " महियारिया गोत्र के हरिदास चारण ने महमूद ख़िलजी को गिरफ्तार कर लिया. "
महाराणा सांगा ने खुश होकर हरिदास चारण को #चित्तौड़ का राज सौंपना चाहा , पर #हरिदास जी ने इन्कार कर दिया एवम मात्र 12 गाँव की #जागीर ही स्वीकार की ।
अष्ट दिवस लख आण चत्रगढ चारणतणी।
समपी सांगे राण पांच थान गढ पांचली।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts,please let me know