1/19/2023
घर में दिखने लगें ये 5 शुभ संकेत, तो समझ लें होने वाला है मां लक्ष्मी का आगमन...
घर में दिखने लगें ये 5 शुभ संकेत, तो समझ लें होने वाला है मां लक्ष्मी का आगमन...
कहते हैं कि मां लक्ष्मी जब भी किसी घर में आगमन करती है तो उससे पहले वह कुछ विशेष संकेत देने लगती हैं. अगर हम इन संकेतों को पहचान लें तो हमारी किस्मत बदलते देर नहीं लगती. आइए जानते हैं कि वे 5 संकेत कौन से हैं.
धार्मिक शास्त्रों में मां लक्ष्मी को धन और वैभव की देवी कहा गया है. कहा जाता है कि मां लक्ष्मी जिस पर प्रसन्न हो जाती हैं, उसके जीवन में फिर कभी कोई कमी नहीं रहती. मां लक्ष्मी चंचल का एक नाम चंचला भी है. यानी कि वे किसी भी घर में स्थाई रूप से वास नहीं करती और बारी-बारी से सब पर अपनी कृपा बरसाती रहती हैं. वे जब भी किसी घर में प्रवेश करने वाली होती हैं तो कुछ संकेतों के जरिए पहले ही अपने आगमन के बारे में सूचित कर देती हैं. अगर आपको भी ऐसे संकेत दिखाई दें तो समझ जाइए कि आपका भाग्य उदय होने वाला है. आज हम आपको ऐसे ही 5 संकेतों के बारे में बताते हैं.
घर को साफ सुथरा रखने की प्रेरणा जागृत होना..
मां लक्ष्मी को साफ-सफाई बहुत पसंद होती है. जिन घरों में साफ-सफाई पर बहुत ध्यान दिया जाता है तो समझ जाइए कि वहां पर मां लक्ष्मी का आगमन जरूर होगा और वे वहां लंबा वास करेंगी. अगर आप भी मां नारायणी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो अपनी और घर की साफ-सफाई पर खास ध्यान दें.
उल्लू के दर्शन होना
शास्त्रों में उल्लू को मां लक्ष्मी का वाहन माना गया है. अगर आपको घर के आसपास कहीं पर उल्लू के दर्शन हो जाएं तो इसे अपने भाग्योदय का संकेत समझें. यह इस बात का इशारा होता है कि मां लक्ष्मी जल्द ही आपके घर पर आगमन करने वाली हैं. ऐसे में उनके स्वागत के लिए तैयारी कर लेनी चाहिए.
सुबह शंख की ध्वनि सुनना
शंख को मां लक्ष्मी का भाई माना गया है. अगर आपको सुबह उठते ही शंख की ध्वनि सुनाई दे तो समझ लीजिए कि मां लक्ष्मी आपको अपने आगमन का संकेत दे रही हैं. इस संकेत के साथ ही आपके दिन भी फिरने शुरू हो जाते हैं.
रास्ते में झाड़ू लगाते दिखना
झाड़ू के जरिए घर की सारी गंदगी और धूल-मिट्टी साफ की जाती है. अगर आपको सुबह के वक्त कहीं पर कोई झाड़ू लगाता हुआ मिल जाए तो वह एक शुभ संकेत माना जाता है. इसका अर्थ ये होता है कि आप पर मां लक्ष्मी मेहरबान होने वाली हैं.
खानपान में होने लगता है बदलाव
कहा जाता है कि जिस घर में मां लक्ष्मी का आगमन होने वाला होता है, उस घर के पारिवारिक सदस्यों के खानपान अपने आप बदलने लगता है. ऐसे लोग मांसाहार और हर प्रकार के नशे से अपनी दूरी बनाने लगते हैं. उन्हें भूख कम लगती है और कम खाना भी पर्याप्त लगने लगता है.
Recommended Articles
- आस्था
गणपति के वाहन मुषक की विभिन्न कथायेFeb 08, 2023
गणपति के वाहन मुषक की विभिन्न कथाये 〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️सुमेरू पर्वत पर सौभरि ऋषि आश्रम बनाकर तप करते थे. उनकी पतिव्रता पत्नी मनोमयी इतनी...
- आस्था
गणेश जी का विवाह किस से और कैसे हुआ और उनके विवाह में क्या रुकावटें आई...?Feb 08, 2023
गणेश जी का विवाह किस से और कैसे हुआ और उनके विवाह में क्या रुकावटें आई...?〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️भगवान शिव और देवी पार्वती के पुत्र गणेश जी की पू...
- आस्था
सुबह उठ कर भूमि-वंदन क्यों करना चाहिए ?Feb 07, 2023
सुबह उठ कर भूमि-वंदन क्यों करना चाहिए ?शास्त्रों में मनुष्य को प्रात:काल उठने के बाद धरती माता की वंदना करके ही भूमि पर पैर रखने का विधान किया गया है ...
- आस्था
शवयात्रा के पीछे "राम नाम सत्य है" ऐसा क्यों बोला जाता है :–Jan 28, 2023
*🚩शवयात्रा के पीछे "राम नाम सत्य है" ऐसा क्यों बोला जाता है :–**एक समय कि बात जब तुलसीदास जी अपने गांव में रहते थे वो हमेशा श्री राम कि भक्ति मे लीन ...
Labels:
आस्था
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts,please let me know